रावण ने तपस्या कर कई वारदान प्राप्त किए तो वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म होते ही ढोल धमाकों से खुशियां मनाई गईं
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में रावण तपस्या, मेघनाद दिगविजय, राम जन्म तक की लीला का मंचन किया गया
सूरजपुर, रफ्तार टुडे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में श्री रामलीला का मंचन बाराही रामलीला प्रांगण सूरजपुर में दूसरे नवरात्रें को हुआ गया। रावण तपस्या, मेघनाद दिगविजय, राम जन्म तक की लीला का मंचन श्री कृष्ण गोपाल बृंदावन मथुरा से आये कलाकारों के द्वारा किया गया। रावण ने तपस्या कर कई वारदान प्राप्त किए तो वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म होते ही ढोल धमाकों से खुशियां मनाई गईं। मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निजी सचिव वीके शर्मा, एडवोकेट एवं दस्तावेज सब रजिष्ट्रार बार एसोएसशन के अध्यक्ष अनिल भाटी एडवोकेट, श्री आदर्श रामलीला कमेटी के संरक्षक डा0 धनीराम देवधर और समाजसेवी राजवीर भगतजी ने पूजा आरती के बाद दीप प्रजवलित कर दूसरे दिन की लीला का शुभारंभ किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निजी सचिव वीके शर्मा ने मर्यादा पुरूषोत्तम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवान श्री राम का चरित्र कई रूपों में मिलता है, पुत्र, भ्रात, पति , पिता के साथ उन्होंने शबरी और यहां तक की मित्रों को भी गले लगाया। एडवोकेट एवं दस्तावेज सब रजिष्ट्रार बार एसोएसशन के अध्यक्ष अनिल भाटी एडवोकेट, श्री आदर्श रामलीला कमेटी के संरक्षक डा0 धनीराम देवधर और समाजसेवी राजवीर भगतजी ने कहा कि पूरे देश में लीलाएं हो रही हैं और भगवान श्री राम को याद किया जा रहा है। सूरजपूर में भी श्री राम की लीला से सभी भक्तों का कल्याण होगा। श्री आदर्श रामलीला कमेटी वाकई बधाई की पात्र है,बाराही मेला प्रांगण मेंं क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की श्रंखला में लीला मंचन का यह नजारा देखने को मिल रहा है।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्रीचंद भाटी ने बताया कि बाराही मेला प्रांगण में चल रही श्री राम लीला में दर्शकों की भीड लगातार बढ रही है और लीला का मंचन देख कर लोग धर्म लाभ उठा रहे हैं। दशहरा पर्व के मौके पर श्री रामलीला का मंचन 26 सितंबर-2022 से शुरू हो चुका है और जो 5 अक्टूबर-2022 तक संपन्न होगी। महासचिव सत्यपाल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि 27 सितंबर-2022 को हुई लीला के खास दृश्यों में रावण, कुभकर्ण, विभीषण तपस्या कर कई वरदान प्राप्त कर लेते हैं और वहीं दूसरी ओर अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म हो जाने से ढोल धमकों से खुशियां मनाई गई। मीडिया प्रभारी प0 कर्मवीर आर्य ने बताया कि दिनांक 28 सितंबर-2022 विश्वमित्र आगमन, ताडका सुबाहू बध, अहिल्या उद्धार की लीला के मंचन बाद 29 सितंबर-2022 को धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशूराम संवाद तक की लीला का मंचन किया जाएगा। बाराही प्रांगण में लोगों की भीड लीला के मंचन को देखने के लिए उमड रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतमाम किए गए हैं।
इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंद भाटी, संरक्षक जयदेव शर्मा, छत्रपाल व्यास, वीरपाल भगतजी, डा0 धनीराम देवधर, विनोद भाटी, ओमप्रकाश नेताजी, उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, मूलचंद आर्य, भोपाल ठेकेदार, डा0 धमेंद्र देवधर, अजय शर्मा एडवोकेट, सुभाष शर्मा, दिनेश शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, सह कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल और विनोद पंडित तेलवाले, रूपेश चौधरी, सुनील सौनिक, अनिल भाटी, गौरव बंसल, कतार नागर, चेतन शर्मा, नवीन देवधर, आचार्य शिव किशोर, जयपाल ठेकेदार, पंडित राजेश ठेकेदार, भगत सिंह आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।