आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के पाँचवें दिन की लीला का मंचन किया गया
सूरजपुर, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 30/09/2022 को आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के पाँचवें दिन की लीला का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रघुवीर जी जेसीबी वाले व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष शर्मा जी उपस्थित रहे ।
रघुवीर जी ने मंच से संबोधित करते हुए भगवान राम की लीला से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कहीं । उन्होंने कहा श्री राम का जीवन हर पुरूष के जीवन से ख़ास महत्व रखता है ।
वहीं सुभाष शर्मा जी ने राम बारात में सीता मईया की ओर से रहकर सभी बरातियों के लिए जलपान की व्यवस्था करायी । आपको बतां दे कि सूरजपुर रामलीला के पॉंचवें दिन भगवान राम और सीता मईया के विवाह का खुबसूरत दृश्य दिखाया गया । जिसमे सूरजपुर की युवा टीम ने भगवान राम की तरफ से बरातियों के रूप मे हिस्सा लिया और जमकर बारात में ठुमके लगाए ।
मंच का संचालन करते हुए आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री सतपाल शर्मा जी ने बताया की आज की लीला मे राम विवाह , दशरथ कैकयी संवाद व राम वनवास जैसी कथाओं का मंचन मंच से मथुरा-वृंदावन से आये उत्कृष्ट कलाकारों व्दारा किसा जाएगा ।
पढ़हिं बेद मुनि मंगल बानी। गगन सुमन झरि अवसरु जानी॥
बरु बिलोकि दंपति अनुरागे। पाय पुनीत पखारन लागे॥
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी जी , महामंत्री सतपाल शर्मा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचन्द्र शर्मा जी , व्यवस्थापक अनिल भाटी जी , एड. दिनेश शर्मा जी , प्रचार मंत्री राजेश ठेकेदार जी व सुनील सौनिक जी , रूपेश रिठौड़ी जी , विशाल गोयल जी , अरविंद भाटी जी , विनोद पंडित जी ,अशोक शर्मा जी , जयपाल ठेकेदार जी , मोहित शर्मा जी , अमन त्यागी , अवनेन्द्र यादव राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।