Big Breaking: ग्रेटर नोएडा में दिखी हैरान करने वाली तस्वीर, बारिश से 20 फीट नीचे धंसी सड़क
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में सबसे पहले बिल्डर्स को नोटिस भेजा था लेकिन तय मानकों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से प्राधिकरण ने ये कार्रवाई क्यों नहीं की ये भी एक बड़ा सवाल है।
Noida में बीते दो दिनों से रुक रुक कर कभी तेज़ तो कभी हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम बदलने के साथ स्मार्ट सिटी नोएडा की कई तस्वीरें स्मार्ट सिटी की पोल खोल रही हैं तो वहीं उसके नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) पर कई सवाल खड़े कर रही हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर एक में निर्माणाधीन बिल्डिंग के साथ बनी रोड आखिर क्यों धंस गई इसका जवाब नोएडा अथॉरिटी के किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। उनका कहना है इस मामले की जांच की जाएगी। मौके पर मौजूद नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी राजेश बताते हैं कि किसी भी निर्माणाधीन बिल्डिंग को बनाने से पहले यह अनिवार्य होता है कि बिल्डिंग के आस पास पहले बाउंड्री वॉल का सुरक्षा घेरा तैयार किया जाए लेकिन एक्सप्रेस बिल्डर्स ने ऐसा नहीं किया।
एक्सप्रेस बिल्डर्स ने बाउंड्री वॉल की जगह टीन की शेड लगाकर बड़ी चालाकी से ये काम नहीं किया नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में सबसे पहले बिल्डर्स को नोटिस भेजा था लेकिन तय मानकों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से प्राधिकरण ने ये कार्रवाई क्यों नहीं की ये भी एक बड़ा सवाल है।
क्या बोले नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी?
अधिकारियों ने बताया कि बाउंड्री वॉल नहीं होने की वजह से इलाके में तेज़ बारिश से मिट्टी बह गई और जिस वजह से सड़क धंस गई।
नोएडा प्राधिकरण को सुबह 6 बजे ये जानकारी मिली और गड्ढे को वापस भरने के लिए JCB और डंपर्स की मदद से काम की शुरुआत दोपहर 12 बजे की गई। यानी की यह घटना 12 घंटे पूरे हो जाने के बाद की गई। तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि सड़क को पहले जैसा होने में अभी बहुत वक्त लगेगा। हालांकि प्राधिकरण का दावा है कि दो से तीन घंटे में यहां पर ये स्थिति नॉर्मल हो जाएगी।
क्या बिल्डर्स से वसूली करेगा प्राधिकरण?
नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि एक मुख्य नाला, पानी की लाइन, गैस पाइपलाइन और बिजली की लाइन नष्ट हो गये हैं।
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी प्राधिकरण के अधिकारी राजेश के अनुसार “हमें सुबह 6 बजे जानकारी मिली। अब हम 2 से 3 घंटे में इसे वापस भर देंगें। जहां भी बेसमेंट खोदते हैं वहां रिटेनिंग वॉल / बाउंड्री वॉल होना जरूरी है जो इन्होंने नही बनाई थी।
हमने इसे लेकर इनको चिट्ठी भेजी थी और अब कारवाई की जाएगी। हमारा नाली का हिस्सा, तारों की लाइन, पानी की लाइन भी नष्ट हुई है जिसकी भरपाई बिल्डर्स को करनी होगी। गनीमत है कि इस घटना में किसी की जान या माल का नुकसान नहीं हुआ।