Srikant Tyagi Noida : गालीबाज श्रीकांत एक बार फिर सुर्खियों में छाने को तैयार
नोएडा, रफ्तार टुडे। अब से करीब ढाई महीने पहले एक महिला के साथ बदसलूकी को लेकर चर्चाओं में आए गालीबाज श्रीकांत को एक बार फिर सुर्खियां बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। संकेत मिल रहे हैं कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसे जेल से घर तक पूरे लाव-लश्कर के साथ लाया जाएगा। इसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के त्यागी समाज के युवा एकजुट हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्रीकांत के स्वागत के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है।
पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। शासन की लताड़ के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस गालीबाज पर कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस मामले में सफाई देनी पड़ी।
श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई। अब इस मामले में हाईकोर्ट से उसे दो दिन पहले बेल मिल चुकी है। इधर, श्रीकांत त्यागी के पक्ष त्यागी समाज के युवा एकत्र हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि नोएडा के साथ गाजियाबाद व अन्य जनपदों के त्यागी समाज के युवा श्रीकांत त्यागी को जेल से बाहर आने पर उसका भव्य स्वागत करना चाहते है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज के कुछ हुड़दंग करने वाले छुटभैये नेता इस मौके का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं। ये ऐसे लोग हैं, जो मौका पाकर समाज के नाम पर दलाली तक करने से बाज नहीं आते हैं। हालांकि त्यागी समाज के प्रबुद्ध वर्ग का मानना है कि अब इस मामले मे किसी भी प्रकार कि राजनीतिक रोटियाँ किसी को भी सेंकने का अवसर न दिया जाए। न ही पर्दे के पीछे से एजेंडा चलाने वालों के हाथों मे समाज को खेलने दिया जाए। इसी विचारधारा के त्यागी समाज के एक प्रमुख नेता देवेंद्र त्यागी पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले मे साजिश करने वालों को कामयाब नहीं दिया जाएगा।