आम मुद्दे

AUTO EXPO 2023: ऑटो एक्सपो में लॉन्च होंगी कई नई कारें, 13 से 18 जनवरी के बीच होगा आयोजन कई जानी मानी कंपनियां नई गाड़ियों से उठाएंगी पर्दा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे ऑटो एक्सपो में लॉन्च होंगी कई नई कारें, 13 से 18 जनवरी के बीच होगा आयोजन कई जानी मानी कंपनियां नई गाड़ियों से उठाएंगी पर्दा।

ऑटो एक्सपो में लॉन्च होंगी कई नई कारें, 13 से 18 जनवरी के बीच होगा आयोजन कई जानी मानी कंपनियां नई गाड़ियों से उठाएंगी पर्दा।

भारत का सबसे बड़ा ऑटो शो ऑटो एक्सपो 3 साल बाद एक बार फिर होने जा रहा है. इसका आयोजन 2023 में ग्रेटर नोएडा में 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा।जनवरी में होने जा रहे ऑटो एक्सपो शो में कुल 15 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल होंगी. इसमें भारत की कई प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, एमजी मोटर इंडिया और किआ मोटर्स का नाम शामिल है।

Auto Expo (ऑटो एक्सपो) भारत में वाहन जगत का सबसे बड़ा इवेंट है जो हर दो साल में होता है। इस इवेंट का आयोजन Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) करती है। यह भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संस्था है। ऑटो एक्सोप में विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों, मोटरसाइकिलों, स्कूटरों, कॉन्सेप्ट व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, मोटर वाहन की टेक्नोलॉजी जैसी कई चीजों को प्रदर्शित करते हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी से जुड़ी समस्याओं की वजह से दो साल में एक बार होने वाले इस ऑटोमोटिव इवेंट को 2022 में आयोजित नहीं करने का फैसला किया गया था। हालांकि ऑटो एक्सपो अब जनवरी 2023 में फिर से लौटने के लिए तैयार है।

इन कंपनियों को रहेगा दबदबा

इस ऑटो एक्सपो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, Isuzu, फॉक्सवैगन, स्कोडा, सिंट्रोन, निसान इंडिया, बीएमडब्लू, ऑडी, फोर्स मोटर्स, जीप, जैगुआर, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज, मिनी और रेनॉ जैसी प्रसिद्ध कंपनियां को दबदबा देखने को मिलेगा. इसके अलावा टू-व्हीलर निर्माताओं की बात की जाए तो तो हीरो मोटोकॉर्प, होंडा स्कूटर और मोटरसाइकिल इंडिया, केटीएम, टीवीएस, रॉयल एनफील्ड और बजाज में ऑटो एक्सपो में नजर नहीं आने की उम्मीद है. खास बात यह है कि ऑटो एक्सपो इवेंट में पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर कैटेगरी में फ्यूचर कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिल सकते हैं।

वेन्यू तक कैसे पहुंचे

इंडिया एक्सपो मार्ट दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों के साथ सड़कों और मेट्रो रेल नेटवर्क के जरिए अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

यह आठ लेन ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए मध्य दिल्ली, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टेड है। इसके अलावा, मेट्रो रेल और व्यक्तिगत और सार्वजनिक परिवहन के जरिए वेन्यू तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। दावा किया जाता है कि इस स्थल में लगभग 8,000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है।

Related Articles

Back to top button