आईआईएमटी कॉलेज की दो छात्राएं गणतंत्र दिवस की परेड में लेंगी भाग
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह को दो छात्राएं दिल्ली में होने वाली गणतंत्र परेड में हिस्सा लेंगी।
आईआईएमटी कॉलेज समूह और 31UP गर्ल्स बटालियन एनसीसी की छात्रा प्रियंका नेगी और कनिका भड़ाना का 26 जनवरी की परेड के लिए चयन कई चरणों की कठिन प्रक्रिया में के बाद हुआ है। दोनों छात्राएं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट से बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। यह पहला मौका है जब एक ही कॉलेज की दो कैडेट् गणतंत्र दिवस परेड की पहली पंक्ति में नजर आएंगी।
वहीं कॉलेज समूह के चेयरमेन योगेश मोहन जी गुप्ता और समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने 26 जनवरी की परेड में शामिल होने पर दोनों छात्रों को बधाई दी है। योगेश मोहन जी गुप्ता का कहना है कि कनिका भड़ाना और प्रियंका नेगी से दूसरे छात्र भी एनसीसी के लिए प्रेरित होंगे।
दूसरी तरफ आईआईएमटी कॉलेज समूह में एनसीसी इचांर्ज रिटायर कर्नल डी. एन सोनी का कहना है कि दोनों ही छात्रा प्रतिभाशाली एवं मेहनती छात्रा हैं। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इन्होंने दिन-रात मेहनत और अभ्यास किया है। दूसरी तरफ प्रियंका नेगी और कनिका भड़ाना के परिजनों का कहना है कि अपनी बेटी की सफलता पर उन्हें पूरा गर्व है और लोग बधाई देने के लिए उनके घर पर आ रहे हैं।