BIG NEWS: टोल मांगने पर कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट, देखें वीडियो
दादरी, रफ्तार टुडे। कोतवाली दादरी से होकर गुजर रही एनएच 91 पर बने लोहारली टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों और टोल कर्मियों के बीच उस समय जमकर मारपीट हो गई, जब टोलकर्मियों ने सेंट्रो कार के चालक को रोक दिया।
कोतवाली दादरी से होकर गुजर रही एनएच 91 पर बने लोहारली टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों और टोल कर्मियों के बीच उस समय जमकर मारपीट हो गई, जब टोलकर्मियों ने सेंट्रो कार के चालक को रोक दिया। इसके बाद मौके पर अन्य लोग भी आ गए, उन लोगों ने टोल कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सेंट्रो कार चालक दबंगई दिखाते हुए बैरियर को तोड़ फरार हो और उसके साथी भी पुलिस के मौके पहुंचने पर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि टोल पर आए दिन दबंग मारपीट करते रहते हैं। सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे एक कार टोल पर आई, जिससे टोल कर्मियों ने टोल मांगा। इसी बात को लेकर कार सवार ने टोल कर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। तभी उसके साथ के कई और दबंग आ गए। उन्होंने डंडे निकालकर टोल कर्मियों के साथ टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत और सुरक्षा प्रबंधन श्यामवीर के साथ मारपीट की। मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले सेंट्रो कार चालक और उनके साथी दबंगई दिखाते हुए बैरियर को तोड़ फरार हो गए।
टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी आए दिन यहां पर दबंगों के द्वारा मारपीट की घटनाएं हो रही है। जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।