ग्रेटर नोएडा में लगेगा गुर्जर समाज का बड़ा मेला, 2 दिन का गुर्जरी कार्निवाल
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि गुर्जर समाज की राजधानी कहे जाने वाले दादरी के पास स्थित ग्रेटर नोएडा में गुर्जर समाज का एक बड़ा मेला लगेगा। जी हां अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ने आगामी होली के पर्व को एक खास अंदाज में मनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान की ओर से होली पर्व के उपलक्ष्य में एक बड़ा मेला आयोजित किया जा रहा है। गुर्जरी कार्निवाल के नाम से आयोजित इस दो दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग जुटेंगे।
अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी ने चेतना मंच को बताया कि होली के शुभ अवसर पर आयोजित गुर्जरी कार्निवल में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकारों एवं शिक्षाविदों के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा जिनमें प्रमुख रूप से M.C.Square के नाम से प्रसिद्ध अभिषेक बैंसला, अमित भड़ाना, मोहित तंवर, हरेन्द्र नागर, अमन भाटी, अर्चना सुहाषिनी, ब्रह्मपाल नागर, ज्ञानेन्द्र सरधाना, रेखा गुर्जर पन्नाधाय टीम, माया गूजरी (राजस्थान) एवं साध्वी शक्तिपुरी आदि शामिल होंगे। साथ ही ब्रजवासी होली-रसिया, महाशय जे.पी. तंवर, एवं बंबवादन टीम, इत्यादि द्वारा संस्कृति और संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।
आगामी 4 व 5 मार्च को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर आयोजित इस वृहद स्तरीय आयोजन की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के सचिव शोभाराम भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय संस्कृति कार्य एवं राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ठ अतिथि होंगे।