माध्यमिक शिक्षकों से पूर्व में किए गये वादों के अनुरूप इस विधानमंडल के बजट सत्र में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा में नकल विहिन परीक्षा करवाने का धन्यवाद ज्ञापित किया
लखनऊ, रफ्तार टुडे। माध्यमिक शिक्षकों से पूर्व में किए गये वादों के अनुरूप इस विधानमंडल के बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ जी ने माध्यमिक शिक्षा में नकल विहिन परीक्षा करवाने का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिसके उपरांत प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ व एमएलसी श्रीचन्द शर्मा के नेतृत्व में सभी नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाक़ात कर भाजपा के प्रचंडजीत की शुभकामनाएं प्रेषित की । श्रीचन्द शर्मा ने बताया कि उन्होनें व प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड परीक्षाओं में आ रही समस्याओं व तदर्थ शिक्षकों के विषय में एक व्यापक चर्चा वार्ता की।
इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक एमएलसी लखनऊ उमेश द्विवेदी, शिक्षक एमएलसी मुरादाबाद हरी सिंह ढीलों, स्नातक एमएलसी आगरा शिक्षक एमएलसी कानपुर डॉ मानवेंद्र सिंह, स्नातक एमएलसी लखनऊ अवनीश सिंह, शिक्षक एमएलसी झांसी प्रयागराज बाबूलाल तिवारी जी, स्नातक एमएलसी मुरादाबाद जयपाल सिंह व्यस्त जी, स्नातक एमएलसी कानपुर अरुण पाठक जी, स्नातक एमएलसी अयोध्या गोरखपुर देवेंद्र प्रताप सिंह जी, शिक्षक एमएलसी कानपुर राजबहादुर सिंह चंदेल जी रहे।