आम मुद्दे
नवरात्रि पर उत्तरप्रदेश में सरकारी समारोह, अखंड रामायण-दुर्गा सप्तशती पाठ के लिए हर जिले को मिलेंगे एक लाख, डीएम संभालेंगे मोर्चा
लखनऊ, रफ्तार टुडे। योगी सरकार 22 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि पर शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन करेगी. पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलों के कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं।
यूपी सरकार इस तरह के आयोजन के लिए सभी ज़िलों को एक-एक लाख रुपए भी उपलब्ध करा रही है। ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर ये आयोजन होंगे।
ख़ास तौर पर इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता करायी जाएगी. जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।