लोकदल के विधायक मदन भैया ने नोएडा पुलिस प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी, बोली ये बात
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। खतौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक व राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता मदन भैया ने चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों को यदि जल्द ही रिहा नहीं किया गया और किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमें खत्म नहीं किए गए तो रालोद प्राधिकरण व प्रशासन की ईंट-से- ईंट बजा देगा। विधायक मदन भैया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
पुलिस कमिश्नर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जो भी किसानों पर उत्पीडऩ की शिकायत की गई है अथवा मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनकी निष्पक्ष जांच कराने के लिए डीसीपी स्तर की जांच कमेटी बनाई जाएगी। जो निर्दोष हैं उनके साथ न्याय किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य बाद में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरना व प्रदर्शन में शामिल हुए और कमिश्नर के साथ हुई वार्ता के बारें में किसानों से बातचीत की।
आंदोलन को राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं द्वारा आंदोलनकारी किसानों को अपना समर्थन भी दिया गया। मदन भैया ने कहा कि जब तक किसानों के हक में फैसला नहीं हो जाता राष्ट्रीय लोकदल पीछे नहीं हटेगा।
प्रतिनिधि मंडल में ये नेता रहे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर गठिना, राष्ट्रीय लोक दल के हस्तिनापुर क्षेत्र के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, चेयरमैन विधायक दल के नेता विधायक राजपाल बालियान, छपरोली विधायक डॉ. अजय कुमार, रालोद मेरठ मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रवीर भाटी, रालोद के वरिष्ठ नेता अजीत सिंह दौला, जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट प्रियंका अत्री, महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, वीरेंद्र पौनिया, हरवीर सिंह तालन, आजाद मलिक, मनवीर भाटी, महेश बरेला, ओमकार नगर, गजेंद्र चौधरी, चमन भाटी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।