सेक्टर डेल्टा 2 की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीओ श्रीलक्ष्मी वीएस को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 24.4.2024 को रेजिडेंट सुधार समिति डेल्टा टू के अध्यक्ष अनिल भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में सेक्टर की समस्याओं को लेकर सीईओ के नाम ज्ञापन एसीओ श्री लक्ष्मी वीएस को सौंपा
इस मौके पर रेजिडेंट सुधार समिति के अध्यक्ष अनिल भाटी एडवोकेट और आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर काफी स्थिति खराब है जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं एक-एक हफ्ते तक गलियों में झाड़ू नहीं लगती है प्रॉपर तरीके से साफ सफाई नहीं हो पा रही है जिससे कि सेक्टर में कच्ची कॉलोनी जैसे हालात पैदा हो रहे हैं सेक्टर के अंदर आवारा कुत्तों आवारा पशुओं का आतंक है सेक्टर निवासी कर्नल अनुज श्रीवास्तव और रिंकू भाटी ने बताया कि पार्क और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण प्रॉपर तरीके से कराया जाए ग्रीन बेल्ट की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है ग्रीन बेल्ट कूड़ा की ढेर बनी हुई है ना पानी लगता है ना सफाई होती है पार्कों में लाइट नहीं है और ना ही एलइडी लाइट आज तक लगी है जो हैलोजन लाइट है वह आदि बंद पड़ी है आदि जलती नहीं है जिसके कारण पार्कों में अंधेरा रहता है जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
पार्कों में झूला और ओपन जिम सभी खराब बंद पड़े हैं कोई देखने वाला नहीं है अगर जल्द ही सभी समस्याओं को समाधान नहीं होता है तो सेक्टर निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर अधिकारियों की होगी।
इस मौके पर अनिल भाटी, कर्नल अनुज श्रीवास्तव, आलोक नागर, प्रमोद शर्मा, रिंकु भाटी, पूनम जी,बॉबी भाटी,मुकेश सोलंकी, अवनीश मिश्रा, प्रीतम जी, दलवीर चौधरी काफी संख्या में सेक्टर के लोग मौजूद रहे