Uncategorized
Trending

DPS और संस्कृति समेत दिल्ली-नोएडा के 7 बड़े स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, खाली कराकर हो रही तलाशी, विदेशी IP एड्रेस का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्र

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। DPS और संस्कृति समेत दिल्ली-नोएडा के 7 बड़े स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, खाली कराकर हो रही तलाशी, विदेशी IP एड्रेस का इस्तेमाल, दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है।

दिल्ली और NCR के 3 स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की कॉल मिली है. दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी मिली है. इसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया। 

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है. बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के परिसर को खाली कर दिया है।

इसके अलावा डीसीपी द्वारका में भी बम का ईमेल मिला है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है. पुलिस की टीम सर्च कर रही है. यह मेल रात के वक्त स्कूल को आया था

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कई स्कूलों को इस तरह का मेल आया है जिसमें कहा गया है कि स्कूल परिसर में बम है. हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस सभी जगहों पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button