राजनीति
Trending

Lok Sabha Election Noida: नोएडा की इस सोसाइटी ने वोटिंग के तोड़े सारे रिकॉर्ड, जिला प्रशासन अब करेगा सम्मानित

Lok Sabha Election Noida: नोएडा की इस सोसाइटी ने वोटिंग के तोड़े सारे रिकॉर्ड, जिला प्रशासन अब करेगा सम्मानित

नोएडा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ, इस सोसाइटी के लोगों ने 89.5 प्रतिशत मतदान किया, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कुछ मुख्य लोगों को सम्मानित करने की बात कही है।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। वैसे तो इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग परसेंटेज में थोड़ी कमी आई है. लेकिन नोएडा सेक्टर 79 के इलीट गोल्फ ग्रींस सोसाइटी के निवासियों ने इस बार रिकॉर्डतोड वोटिंग की। नोएडा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. इस सोसाइटी के लोगों ने 89.5 प्रतिशत मतदान किया। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कुछ मुख्य लोगों को सम्मानित करने की बात कही है। इसकी सबसे बड़ी वजह स्वयंसेवकों ने अपने स्तर पर निवासियों के अंदर जागरूकता फैलाने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

लोकसभा चुनाव में सेक्टर-79 की इलीट गोल्फ ग्रीन्स सोसायटी में सबसे अधिक 89.5 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये पहले और दूसरे चरण में हर जगह से ज्यादा मतदान प्रतिशत है। जिसके चलते जिला प्रशासन मतगणना हो जाने के बाद इस सोसायटी में मतदान के समय वॉलेंटियर का काम करने वालों को सम्मानित करेगा। आपको बता दें कि सोसाइटी में कुल 8 टावर है। जिसमे 616 फ्लैट में 500 से ज्यादा फैमिली रहती हैं और यहां कुल आबादी 1500 से करीब है। जबकि इस सोसाइटी में कुल 771 मतदाताओ की संख्या है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयंसेवको ने की मेहनत सोसाइटी में रहने वाले मिथिलेश कुमार, सिद्धार्थ सिंह और देवेंद्र सिंह से हमने बात की तो इन्होंने बताया कि ये वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो हफ्ते पहले से और मतदान दिवस तक की गई मेहनत रंग लाई है। हर टावर में हमने तीन से चार स्वयंसेवकों को रखा था जो चुनाव आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक निवासियों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे थे।

इसके साथ ही इन्होंने बताया कि वैसे हमारे सोसाइटी में समस्याएं बहुत है। रजिस्ट्री हुई नहीं है, पानी की किल्लत रहती है, सोसाइटी के मैन गेट के बाहर सिंगल रोड की बजह से जाम रहता है. लेकिन हमने ये सोचकर वोट किया है, कि हम प्रवासी लोग है, लगातार इन समस्याओं को सही कराने के लिए फॉलोअप करते आ रहे है, उम्मीद है, जल्द ही सही होगी इसके साथ ही बताया कि सिक्योरिटी हमारा मैन मुद्दा और उसी को देखते हुए हमने वोटिंग की है।

सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रहा हमारी सोसाइटी में इलीट गोल्फ ग्रीन्स के आस – पास की सोसाइटी जो कि सेक्टर 79 में महागुन मिराबिला, सिबिटेक स्टेरिया, गौर स्पोर्ट वुड में 67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नोएडा की किसी भी सोसाइटी की बात करने तो हर एक सोसाइटी में 68 प्रतिशत से ऊपर कहीं मतदान नहीं हुआ है। यही इकलौती सोसाइटी है जहां 89.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना होने के बाद यहां के वोलेंटियर्स को सम्मानित करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button