Delhi News: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने ट्रेक्स सोसाइटी (एक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एनजीओ), नई दिल्ली के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के लिए (एमओयू) हस्ताक्षर किया है
दिल्ली, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने ट्रेक्स सोसाइटी (एक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एनजीओ), नई दिल्ली के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के लिए (एमओयू) हस्ताक्षर किया है। जिसके अंतर्गत दोनों समूह मिलकर आम जन-मानस और छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफ़िक अवेयरनेस प्रोग्रामों का संयुक्त आयोजन करेंगे। यह समझौता ज्ञापन 8 माह के लिए किया गया है।
जिसमें संस्थान का उद्देश्य युवाओं और छात्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी क्षमता का निर्माण करना और उन्हें विभिन्न सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियों में शामिल करके सड़क सुरक्षा ब्रांड एंबेसडर के रूप में तैयार करना रहेगा।
इस अवधि के दौरान जागरूकता रैलियां, लेख-लेखन प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा पर कॉन्सेप्ट फोटोग्राफी प्रदर्शनी, बेसिक फर्स्ट एड सेशन, स्ट्रीट प्ले (नुक्कड़ नाटक), ड्रंक बस्टर (ड्राइव- ड्रंक बस्टर इम्पेयरमेंट गॉगल्स का उपयोग करना), बी शाइन बी सीन (कॉन्स्पिक्यूटी टेप पेस्टिंग) जैसी विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी।
यह सभी कार्यक्रम सीएसआर परियोजना के तहत एलएनटी (लार्सन एंड टुब्रो) कंपनी द्वारा प्रायोजित रहेंगे। समझौता ज्ञापन के दौरान ट्रेक्स सोसाइटी के सदस्यों के साथ जीएल बजाज कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा, रजिस्ट्रार सुनील दत्त, और डीएसडब्ल्यू डॉo महावीर सिंह नरुका मौजूद रहे।