गुरुग्राम6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- हाई कटऑफ और सीटें कम होने से काफी स्टूडेंट्स को नहीं मिल पाया सरकारी कॉलेजों में एडमिशन
- गुरुग्राम समेत एनसीआर के काफी स्टूडेंट्स हो रहे आकर्षित
गुड़गांव के गवर्नमेंट समेत सभी कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन इस बार गुड़गांव के सरकारी कॉलेजों में या तो कटऑफ काफी हाई रही, या फिर काफी कोर्सेज की सीटें काफी कम होने से एडमिशन नहीं हो पाए। ऐसे में काफी स्टूडेंट्स को डिस्टेंस एजुकेशन का सहारा लेना पड़ रहा है। डिस्टेंस एजुकेशन के क्षेत्र में एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए आईएमटीएस इंस्टीट्यूट काफी बड़ा विकल्प बन रहा है। हालांकि कई अन्य प्राइवेट इंस्टीट्यूट हैं, जिनमें स्टूडेंट्स एडमिशन ले रहे हैं, लेकिन इस इंस्टीट्यूट में कई तरह के कोर्स होने से स्टूडेंट्स काफी संख्या में अपने विकल्प यही ढूंढ रहे हैं।
पिछले दो साल में कोरोना महामारी के कारण डिस्टेंस एजुकेशन और ऑनलाइन एजुकेशन के प्रति तेजी से रुझान बढ़ा है। खासकर आईएमटीएस संस्थान कई शिक्षाविदों, पीएच डी विद्वान, शोधकर्ता, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ भी अनुभवी रखे हुए हैं, जो स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए बेहतर साबित हो रहे हैं। इसके अलावा इस इस्टीट्यूट की शाखाएं विदेशों में भी हैं जिनमें दुबई, अबूधाबी, शारजाह, आरएके, अजमान, फुजैराह, रास अल खैमाह आर ए के, अजमान, कुवैत और ओमान सहित संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं।