देशप्रदेश

The primary health center should be opened soon in the court of Faridabad, because many people have died due to sudden illness. | फरीदाबाद की कोर्ट में जल्द खोला जाए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, क्योंकि अचानक बीमार होने पर कई की जा चुकी है जान

फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
20october3 1634734805
  • सोमवार को पीयूष ग्रुप के मालिक अनिल गोयल की हृदयगति रुकने पर तुरंत इलाज की सुविधा न मिलने से हुई थी मौत

जिला कोर्ट में सोमवार को पीयूष ग्रुप के मालिक अनिल गोयल का हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। इसके बाद न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर सहित अन्य वकीलों ने सीएम मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज से मांग की है कि यहां की कोर्ट में जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। मांग पत्र में पाराशर ने कहा है कि वे लगभग 30 साल से यहां प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने यहां कई लोगों को इस तरह जान गंवाते देखा है। यदि इन लोगों को समय से इलाज मिल जाता तो इनकी जान बच सकती थी। कोर्ट के आसपास कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। यहां की कोर्ट में तीन हजार से अधिक वकील प्रैक्टिस करते हैं। यहां बड़ी संख्या में केसों की सुनवाई में मुवक्किल रोज आते हैं। लघु सचिवालय भी यहीं है। जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं। इसके अलावा यहां स्थित ऑफिसों में सरकारी काम से बड़े संख्या में आम लोग भी आते हैं। तहसील भी यहीं हैं। यहां आने वालों के साथ कोई वारदात या कोई अनहोनी होती है तो उन्हें समय से इलाज नहीं मिल पाता। इस वजह से कई लोगों की असमय जान चली जाती है। वकील पाराशर के मुताबिक सोमवार जब अनिल गोयल के साथ हादसा हुआ तब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल की तरफ भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। अगर अदालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। पाराशर का कहना है कि कोर्ट के आसपास की सड़कें भी खस्ताहाल हैं। कोई अनहोनी होने पर जल्द अस्पताल पहुंचना नामुमकिन है। इसलिए जल्द सड़कों को बनवाया जाए। काफी समय से सेक्टर -12 की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इससे कोर्ट आने-जाने वाले लोग परेशान हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button