देशप्रदेश

Tribute paid on first death anniversary, speaker said, love jihad is an international conspiracy, it needs to be crushed strictly | पहली पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, वक्ता बोले, लव जिहाद एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र, इसे सख्ती से कुचलने की जरूरत

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जन। - Dainik Bhaskar

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जन।

चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के एक साल बाद मंगलवार को अलग अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें निकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने 26 अक्टूबर को बलिदान दिवस के रूप में मनाने और लव जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया।

बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को अग्रवाल कॉलेज सेक्टर 2 बल्लभगढ़ की छात्रा निकिता तोमर की कॉलेज गेट के सामने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस दिल दहला देने वाले नृशंस हत्याकांड में बलिदान हुई बेटी वीरांगना निकिता तोमर की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। जिसमें वीरांगना निकिता तोमर ट्रस्ट (रजि), हिन्दू जागरण मंच व विविध सामाजिक संगठनों ने श्रंद्धाजलि एवं प्रार्थना सभा में शामिल हुए। सुबह 10 बजे अपना घर सोसाइटी, सोहना रोड, बल्लभगढ़ में एवं श्रद्धांजलि सभा, घटना स्थल अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में दोपहर 12 बजे श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया एवं धर्म रक्षा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वक्तताओं ने कहा कि लव जिहाद एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है। जिसमें भोली भाली लड़कियों को फंसाकर आतंकवाद में धकेलने की साजिश हो रही है। इसे सख्ती से कुचलने की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा में अग्रवाल कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कांत गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के बेटी बचाओ आयाम सह संयोजक प्रवेन्द्र शेखावत, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट जामनगर गुजरात से काजल हिन्दुस्तानी, निकिता तोमर के पिता मूलचन्द तोमर शामिल रहे। इसके अलावा बिरेन्द्र गौड़, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राकेश चौहान, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रचार विभाग हिन्दू जागरण मंच चन्द्रपाल प्रजापति, संदीप सिंह, अर्जुन सिंह, अरुण सिंह, शाश्वत परिहार, प्रदीप चौहान, संजीव चौहान, अभिमन्यु, हरिशंकर जैन एडवोकेट, एसपीएस सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, एन एस शेखावत, प्रताप भाटी, कमल सिंह ,गौरव भाटी, एदल सिंह रावत आदि लोग उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button