नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पटाखे बेचना और जलाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग पटाखे स्टोर कर रहे हैं। ताकि दिवाली पर ऊंची कीमत पर उन्हें बेचा जा सके। पुलिस लगातार छापा मारकर पटाखे जब्त कर रही है। सदर बाजार इलाके से पुलिस ने 591 किलो पटाखे जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी ने बताया आरोपी फैज और बिल्लू है। दोनों हापुड़ और मेरठ के रहने वाले हैं। फैज गाड़ी का ड्राइवर है, जबकि बिल्लू हेल्पर है। यह पटाखे की खेप हापुड़ से लाई गई थी।
इसे यहां स्टोर करके चोरी छिपे रिटेलर को सप्लाई किया जाना था। एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम की नजर सुबह-सुबह कुतुब रोड पर एक यूपी नंबर की बोलेरो जीप पर पड़ी। पुलिस ने ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया घरेलू सामान है। गाड़ी की चेकिंग की जिसमें पटाखे होने का पता चला। गाड़ी से 591 किलो पटाखे बरामद हुए।