सार
सीटें बचने पर स्पेशल ड्राइव चलेगी, सामान्य से लेकर आरक्षित श्रेणी में छात्र बदल रहे कॉलेज और कोर्स।
दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को पांचवीं लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए। अब तक जिन छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है, उनके लिए दाखिले का बुधवार को अंतिम अवसर है। इस कटऑफ के बाद सीटें बचने पर ही स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। मंगलवार को कुछ कॉलेजों में खासकर बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स व इकनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले हुए। बीएमएस, बीबीई, बीबीए के दाखिले शुरू होने के कारण इन कोर्सेज की सीटें कई कॉलेजों में खाली हो रही हैं।
पांचवीं कटऑफ के पहले दिन ज्यादा दाखिले उन्हीं ने लिए, जिन्होंने चौथी कटऑफ में दाखिला रद कराया था। बदल रहेे हैं। इस कारण से दाखिले में स्थायित्व नहीं आ पा रहा है। कॉलेज प्रिंसिपल कहते हैं कि सामान्य श्रेणी की बेहद कम सीटें ही हैं, जो भी सीटें है वह आरक्षित श्रेणी के लिए ही हैं। कई कॉलेजों में कुछ कोर्सेज में सामान्य श्रेणी के लिए यदि दाखिले का चांस है तो वह दाखिले रद कराने पर ही बना है।
कुछ कॉलेज प्राचार्यों का कहना है कि इस कटऑफ के बाद भी सामान्य व आरक्षित श्रेणी के लिए कुछ कोर्सेज में दाखिले का अवसर रहेगा। सीटों की सही स्थिति का पता इस कटऑफ की फीस जमा कराने के बाद ही पता चल सकेगा। कई कॉलेजों की इकनॉमिक्स व बीकॉम की अब भी हाई कटऑफ है, इसलिए सीटें नहीं भर रही हैं। वहीं कॉलेजों को ईडब्लयूएस, कश्मीरी विस्थापित, पीडब्लयूडी की सीटें भरने में दिक्कत आ रही है। इन श्रेणियों की कटऑफ में कम ही गिरावट की गई है। इसके बाद कम ही छात्र दाखिला ले रहे हैं।
डीयू में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से होंगी शुरू
दिल्ली विश्विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी। जबकि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी। डीयू ने मंगलवार को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया। इसके मुताबिक स्नातक परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रेक और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 20 मार्च तक होंगी, जबकि सेमेस्टर परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगी। 5 और 6 अप्रैल को दो दिन ब्रेक रहेगा। 7 अप्रैल से दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी। दूसरे सेमेस्टर की ब्रेक और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेंगी।
आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए बुधवार से दाखिले के लिए फीस जमा होगी। छात्र बृहस्पतिवार रात 11:59 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं। इसके बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो विश्वविद्यालय की ओर से छठी कटऑफ या स्पेशल ड्राइव के माध्यम से शेष सीटें भरी जाएंगी।
श्वविद्यालय की ओर से पांचवीं कटऑफ के लिए दस्तावेज सत्यापन मंगलवार को समाप्त हो गया। इस कटऑफ में को-करिकुलर एक्टिविटिज (सीसीए) व स्पोर्ट्स ट्रायल के लिए भी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। दाखिले के लिए अब आखिरी दो दिन का समय शेष है। विवि प्रशासन की छात्रों को सलाह है कि यदि इस कटऑफ में सीट मिल गई है तो फीस जमा करा सीट पक्की करा लें।
अगली कटऑफ का इंतजार न करें। क्योंकि, इसके बाद खाली सीट रहने पर ही स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। यदि इस कटऑफ में ही सीटें भर जाती हैं तो दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से पांच नवंबर को पांचवीं कटऑफ जारी की गई थी। इस कटऑफ में अंग्रेजी ऑनर्स से लेकर अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के अवसर हैं। ब्यूरो
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को पांचवीं लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए। अब तक जिन छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है, उनके लिए दाखिले का बुधवार को अंतिम अवसर है। इस कटऑफ के बाद सीटें बचने पर ही स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। मंगलवार को कुछ कॉलेजों में खासकर बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स व इकनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले हुए। बीएमएस, बीबीई, बीबीए के दाखिले शुरू होने के कारण इन कोर्सेज की सीटें कई कॉलेजों में खाली हो रही हैं।
पांचवीं कटऑफ के पहले दिन ज्यादा दाखिले उन्हीं ने लिए, जिन्होंने चौथी कटऑफ में दाखिला रद कराया था। बदल रहेे हैं। इस कारण से दाखिले में स्थायित्व नहीं आ पा रहा है। कॉलेज प्रिंसिपल कहते हैं कि सामान्य श्रेणी की बेहद कम सीटें ही हैं, जो भी सीटें है वह आरक्षित श्रेणी के लिए ही हैं। कई कॉलेजों में कुछ कोर्सेज में सामान्य श्रेणी के लिए यदि दाखिले का चांस है तो वह दाखिले रद कराने पर ही बना है।
कुछ कॉलेज प्राचार्यों का कहना है कि इस कटऑफ के बाद भी सामान्य व आरक्षित श्रेणी के लिए कुछ कोर्सेज में दाखिले का अवसर रहेगा। सीटों की सही स्थिति का पता इस कटऑफ की फीस जमा कराने के बाद ही पता चल सकेगा। कई कॉलेजों की इकनॉमिक्स व बीकॉम की अब भी हाई कटऑफ है, इसलिए सीटें नहीं भर रही हैं। वहीं कॉलेजों को ईडब्लयूएस, कश्मीरी विस्थापित, पीडब्लयूडी की सीटें भरने में दिक्कत आ रही है। इन श्रेणियों की कटऑफ में कम ही गिरावट की गई है। इसके बाद कम ही छात्र दाखिला ले रहे हैं।
डीयू में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से होंगी शुरू
दिल्ली विश्विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी। जबकि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी। डीयू ने मंगलवार को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया। इसके मुताबिक स्नातक परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रेक और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 20 मार्च तक होंगी, जबकि सेमेस्टर परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगी। 5 और 6 अप्रैल को दो दिन ब्रेक रहेगा। 7 अप्रैल से दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी। दूसरे सेमेस्टर की ब्रेक और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेंगी।
Source link