
हरियाणा (होडल विधानसभा) , Raftar Today।
हरियाणा के प्रमुख गांव खाम्बी में स्थित सींगन बाबा मंदिर पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन का सफल समापन हो गया। इस दौरान रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन और भजन सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशाल भंडारा रहा, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बन गया और श्रद्धालुओं में गहरी आस्था देखने को मिली।
🔹 धार्मिक अनुष्ठानों में गूंजे राम नाम के जयकारे
📌 कार्यक्रम का शुभारंभ रामायण पाठ से हुआ, जिसमें भक्तों ने भगवान राम के दिव्य चरित्र को श्रद्धा के साथ सुना।
📌 संकीर्तन और भजन-सत्संग का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें तोताराम बृजवासी जैसे प्रख्यात भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी।
📌 गांव के बुजुर्गों और युवा भक्तों ने संकीर्तन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
📌 समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया।
🔹 कार्यक्रम में शामिल हुए ये प्रमुख गणमान्य व्यक्ति
🔸 पलवल जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा
🔸 राजबीर (सरपंच, खाम्बी)
🔸 तोताराम बृजवासी (प्रसिद्ध भजन गायक एवं कथा वाचक)
🔸 हरिदत्त शर्मा (पूर्व सरपंच)
🔸 मोहित मनोहर (प्रख्यात कवि)
🔸 बलबीर शर्मा (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, विश्व ब्राह्मण संघ)
🔸 डॉ. सुभाष शर्मा (सेवानिवृत्त प्राध्यापक)
🔸 भगवत प्रसाद शर्मा (पूर्व मीडिया प्रभारी, भाजपा ग्रेटर नोएडा मंडल)
🔸 राजेश शर्मा, घनश्याम डॉक्टर, ताराचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, धर्मेंद्र, कन्हैया, रवि, विष्णु, प्रेमचंद, तेजराम, ओमी पुजारी, जितेश, आनंद, लक्ष्मण, यशवीर शर्मा, गौरव भारद्वाज, संतराम शर्मा, लालचंद, योगी, नारायण हरि, मुकेश, अमर, सतवीर, त्रिलोक, राजेश सरपंच, केंद्रप्रकाश, विजय, बालकिशन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
🔹 भव्य आयोजन से खाम्बी में भक्तिमय माहौल
🙏 इस धार्मिक आयोजन के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे और भगवान श्रीराम के भजन-कीर्तन में लीन हो गए।
🙏 भक्तों ने इस आयोजन को अद्भुत और प्रेरणादायक बताया, जिसमें रामायण पाठ और भजन संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
🙏 स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने के लिए बेहद आवश्यक हैं।

📲 धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों की ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!
🛑 Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ें: 🔗 यहाँ क्लिक करें
🐦 Twitter (X) पर फॉलो करें: Raftar Today (@raftartoday)