RWA News : पानी के बिल और गार्बेज चार्ज पर फूटा आरडब्ल्यूए फेडरेशन का गुस्सा, अधिकारियों को चेतावनी, “व्यवस्था सुधारी जाए, वरना आंदोलन तय”, सेक्टर जू-3 में हुई अहम बैठक, प्राधिकरण की कार्यशैली पर उठे सवाल, परिवहन व्यवस्था से लेकर बुनियादी सेवाओं तक हुई खुलकर चर्चा

Raftar Today | ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल 2025
ग्रेटर नोएडा की बुनियादी सुविधाओं को लेकर शहरवासियों का धैर्य जवाब देने लगा है। शनिवार को सेक्टर जू-3 में फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों की आरडब्ल्यूए ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष श्री मनोज भाटी ने की, जबकि संचालन श्री देवेंद्र टाइगर द्वारा किया गया। बैठक का आयोजन फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर गर्ग द्वारा किया गया।
पानी के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, लेकिन सप्लाई अब भी बदहाल
बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा रहा पानी के बिलों में लगातार की जा रही वृद्धि, जबकि जलापूर्ति की स्थिति आज भी असंतोषजनक बनी हुई है। फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री आलोक नागर ने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “हर साल पानी का शुल्क बढ़ा दिया जाता है, लेकिन पीने योग्य पानी नल में नहीं आता। यह सरासर अन्याय है।”
गार्बेज चार्ज पर भी फूटा गुस्सा
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने गार्बेज चार्ज को भी अव्यवहारिक और जनविरोधी करार दिया। उनका कहना था कि जब तक सफाई व्यवस्था व्यवस्थित नहीं की जाती, तब तक किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क जनता पर थोपना अनुचित है। फेडरेशन ने इस मसले को पहले भी कई बार उठाया था, लेकिन प्राधिकरण ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।

अधिकारियों की कार्यशैली पर भी उठे सवाल
बैठक में यह भी कहा गया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं को केवल फाइलों में घुमाते हैं, जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं होती। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो पानी की समस्या सुलझी और न ही गार्बेज चार्ज के मुद्दे पर कोई समाधान निकाला गया।
प्रशासन को चेतावनी, जल्द नहीं सुधरे हालात तो होगा आंदोलन
फेडरेशन के सदस्यों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि यदि आने वाले दिनों में प्राधिकरण द्वारा इन समस्याओं पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो फेडरेशन अधिकारियों से मिलकर चेतावनी देगा। यदि इसके बाद भी स्थिति जस की तस रही, तो शहरव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख सदस्य और प्रतिनिधि
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें उपाध्यक्ष आलोक नागर, दीपक भाटी, जितेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र मावी, राव कपिल भाटी, राजकुमार सरधना, युधिष्ठिर शर्मा, लोकेश चौहान, एडवोकेट आर. के. दीक्षित, भुवनेश्वर गर्ग, अमित भाटी, सुरेन्द्र शर्मा, देवराज सिंह नगर, संजय कसाना, एन.पी. सिंह, बॉबी भाटी, सूर्य तिवारी, विशाल शर्मा, आज़ाद सिंह, परितोष भाटी, अरविंद सिंह, रजनीश कुमार और प्रवीण यादव जैसे नाम शामिल रहे। सभी ने एक सुर में शहरवासियों के हक़ की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया।
फेडरेशन की मांगें संक्षेप में:
- पानी की सप्लाई में सुधार और उचित बिलिंग प्रणाली लागू की जाए
- गार्बेज चार्ज को अविलंब हटाया जाए जब तक सफाई व्यवस्था संतोषजनक न हो
- प्राधिकरण के अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए
- शहर में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए
#GreaterNoida #RWAFederation #WaterBillHike #GarbageChargeProtest #GNAuthority #ResidentsVoice #UrbanIssues #FedRWAGreaterNoida #ManojBhati #AlokNagar #RaftarToday #NoMoreGarbageTax #NoidaNews #GreaterNoidaRWA #FightForRights #WaterCrisisNoida #PublicProtest #GreaterNoidaResidents #GreaterNoidaWaterIssue #PradhikaranSeSawal
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)