Corruption Free India News : बदहाली की बस्ती बना लुक्सर गांव का 6% किसान क्षेत्र, टूटी नालियां, जलभराव, गंदगी और अंधेरे ने छीनी चैन की नींद, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, तत्काल सफाई का मिला आश्वासन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
देश की राजधानी से सटे हाईटेक सिटी ग्रेटर नोएडा के बीचोंबीच स्थित लुक्सर गांव का 6% किसान आबादी वाला इलाका इन दिनों प्रशासनिक उपेक्षा और सिस्टम की लापरवाही का प्रतीक बन गया है। एक ओर जहां शहर में स्मार्ट सिटी के सपने बुने जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। टूटी नालियां, जलभराव, कूड़े के ढेर, बंद स्ट्रीट लाइट और सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है।
मुख्य मार्ग जलभराव से बना तालाब, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को होती है भारी दिक्कत
गांव के मुख्य रास्ते पर बारिश या नालियों के ओवरफ्लो होने के बाद जलभराव की स्थिति बन जाती है। यहां की टूटी हुई नालियों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है जिससे बदबू और मच्छरों की भरमार है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं और हर तरफ अंधेरा छा जाता है।
ई-ब्लॉक की हालत सबसे ज्यादा बदतर, टूटी पुलिया बनी हादसों की वजह
ग्रामीणों ने बताया कि ई-ब्लॉक में कई जगहों पर पुलिया टूट चुकी है, जिससे आवाजाही ठप हो जाती है। यहां की नालियों की सफाई न होने की वजह से गंदा पानी पूरे मोहल्ले में फैल जाता है और बदबू इतनी तीव्र होती है कि लोग घरों से निकलने में कतराते हैं।
साफ-सफाई पूरी तरह ठप, कूड़े के ढेर बने संक्रमण का कारण
इलाके में कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे हुए हैं, जिन्हें कई दिनों से उठाया नहीं गया है। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से क्षेत्र में नहीं आते, और लोगों को खुद ही अपने घरों के बाहर की सफाई करनी पड़ती है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने उठाई आवाज़, सौंपा ज्ञापन
इन सब समस्याओं से परेशान होकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के पदाधिकारी सक्रिय हुए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम राम नैन को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी।
संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय बोले- जनता का धैर्य जवाब दे रहा है
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण लुक्सर 6% क्षेत्र नरक में बदल चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यह स्थिति स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक बन चुकी है।
एसडीएम राम नैन ने किया त्वरित कार्रवाई का वादा, सफाई कार्य हुआ शुरू
ज्ञापन मिलने के बाद एसडीएम राम नैन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश भी जारी किए, जिसके बाद क्षेत्र में सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया।
जनता को उम्मीद – शायद अब सुनवाई होगी
लोगों को उम्मीद है कि अब जब अधिकारियों को स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा हो गया है, तो समस्याओं का समाधान जरूर होगा। लेकिन यह सवाल भी बरकरार है – कब तक अधिकारी समस्या सामने आने के बाद ही हरकत में आएंगे?
ज्ञापन सौंपते समय मौजूद प्रमुख लोग:
बलराज हूंण, कुलवीर भाटी, दुलीचंद नागर, अनिल तंवर, गौरव भाटी, नीरज भाटी, राहुल नागर, बबली भाटी, विकास नागर, सुरेन्द्र भाटी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
#GreaterNoida #RaftarToday #LuksarVillage #KisanSamasya #InfrastructureFailure #NaliTooti #JalBharav #StreetLightBand #SDMAction #CorruptionFreeIndia #BharatBadalRahaHai #YuvaJagrukta #GraminVikas #YuvaSangharsh #CleanIndiaMission #NoidaNews #UttarPradesh #GroundReport #LiveUpdate #PublicVoice
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Follow us on Twitter (X):
Raftar Today on X