राजनीतिगौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडाताजातरीन

BJP Dadri News : वक़्फ़ की हकीकत अब आएगी सामने, जारचा में भाजपा का बड़ा जन जागरण अभियान, मंत्री कुंवर बृजेश सिंह बोले – वक़्फ़ माफियाओं के दिन अब लद गए, असली मालिकों को मिलेगा न्याय


जारचा, दादरी | रफ़्तार टुडे
उत्तर प्रदेश में वक़्फ़ सुधार को लेकर छिड़ी बहस के बीच भाजपा ने रविवार, 5 मई 2025 को गौतमबुद्ध नगर के जारचा गाँव में एक महत्वपूर्ण वक़्फ़ जन जागरण अभियान का आयोजन किया। मुस्लिम बहुल इस गाँव में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिंह रहे।


भाजपा का साफ संदेश – पारदर्शिता लाना ही मकसद, किसी भी मुस्लिम को नहीं होगा नुकसान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि वर्षों तक वक़्फ़ बोर्ड में पारदर्शिता का अभाव रहा। माफिया तत्वों ने इसका दुरुपयोग कर असली मालिकों की जमीनें हड़प लीं और कानूनी रास्ते भी बंद कर दिए। उन्होंने साफ कहा कि आज जो वक़्फ़ सुधार हो रहा है, उसका मकसद किसी भी मुस्लिम को नुकसान पहुँचाना नहीं है, बल्कि उन माफियाओं की कमर तोड़ना है जिन्होंने वक़्फ़ की आड़ में अवैध कब्जे कर रखे थे।


अल्पसंख्यक मोर्चा का सक्रिय अभियान – गाँव-गाँव, बस्ती-बस्ती पहुंच रही भाजपा

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में मुस्लिम बस्तियों में छोटी-छोटी गोष्ठियों से लेकर बड़े स्तर के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसमें युवाओं के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जन जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है और भाजपा इसी के सहारे अफवाहों को मात देने निकली है।


दादरी विधायक तेजपाल नागर ने विपक्ष पर साधा निशाना

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर वक़्फ़ सुधार को लेकर भ्रम फैला रहा है। जबकि भाजपा का उद्देश्य मुस्लिम समाज को सही जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में भी अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है और हर मुस्लिम बस्ती तक इसकी पहुँच सुनिश्चित की जाएगी।

JPEG 20250506 103709 2409769938109137320 converted
जारचा में भाजपा का बड़ा जन जागरण अभियान

युवा मोर्चा और भाजपा संगठन की भूमिका सराहनीय – पत्रक बाँटकर घर-घर जानकारी

भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता वक़्फ़ सुधार अधिनियम से जुड़ी सूचनाएं पत्रक के माध्यम से गाँव-गाँव और घर-घर पहुँचा रहे हैं। युवाओं की टीम “युवा संवाद” इस कार्य में सबसे आगे है, जो मुस्लिम समुदाय की भ्रांतियों को दूर कर रही है और उन्हें सही तथ्यों से अवगत करवा रही है।


सैकड़ों मुस्लिम नागरिकों ने दिखाया समर्थन, मौजूद रहे भाजपा के कई नेता

इस अवसर पर भाजपा के कई स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे जिनमें पवन रावल, सुनील भाटी, कर्मवीर आर्य, वीरेंद्र भाटी, मनोज शिसोदिया, धीर राणा, प्रदीप मंगल, अंकुश शिसोदिया, हिलाल महेंदी, जितेंद्र शिसोदिया और शूरवीर गहलोत सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। मुस्लिम समाज से भी बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि समाज अब सच्चाई जानने को तैयार है।


निष्कर्ष: भाजपा का यह प्रयास वक़्फ़ की सच्चाई को सामने लाने का एक बड़ा कदम

जारचा में आयोजित यह जन जागरण अभियान भाजपा के उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसमें मुस्लिम समाज को सच्चाई से अवगत कराकर, वक़्फ़ से जुड़े भ्रमों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह साफ संकेत है कि भाजपा अब इस विषय पर आक्रामक जनसंपर्क नीति अपना चुकी है और आने वाले समय में यह मुद्दा और प्रमुखता से उठेगा।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#RaftarToday #WaqfReform #WaqfBoard #BJPWaqfAwareness #JarchaNews #DadriNews #GreaterNoidaNews #TejpalNagar #KunwarBrijeshSingh #WaqfMafiaExposed #MuslimAwarenessCampaign #BJPMinorityMorcha #WaqfTruth #WaqfTransparency #NoMoreWaqfFraud #WaqfJanJagranAbhiyan #BJPUttarPradesh #WaqfReformCampaign


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button