Breaking News : "भाजपा का नकली मुखौटा उतरता दिखा?, तथाकथित भाजपा नेता राजू पंडित पर फिर दर्ज हुआ गंभीर मुकदमा, किसान नेता प्रमोद शर्मा ने लगाए प्लॉट कब्ज़ा, मारपीट और धमकी के आरोप"

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
एक बार फिर तथाकथित भाजपा नेता राजू पंडित सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार भी वजह गौरव नहीं, बल्कि गंभीर आपराधिक आरोप हैं। किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने उनके खिलाफ इकोटेक-3 थाने में प्लॉट कब्ज़ाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस ताज़ा मामले ने न सिर्फ स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा की है, बल्कि भाजपा की छवि पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं।
कब्ज़ा, मारपीट और धमकी – तीनों धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
प्रमोद शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए FIR के अनुसार, राजू पंडित ने न केवल ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि जब इसका विरोध किया गया तो जानलेवा हमला किया गया और खुलेआम जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। यह घटना उस वक्त सामने आई जब किसान नेता अपने प्लॉट पर मौजूद थे।
इकोटेक-3 थाने में दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरी घटना की FIR इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने गंभीर धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है और मौके की स्थिति की जांच भी की जा रही है।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई भी जारी
यह पहली बार नहीं है जब राजू पंडित पर आरोप लगे हों। उन पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई चल रही है और जिला बदर की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। इसके बावजूद उनका खुलेआम घूमना और लोगों को धमकाना कई सवाल खड़े करता है।

भाजपा से नाता या दिखावा? पार्टी से आधिकारिक संबंध स्पष्ट नहीं
गौर करने वाली बात यह है कि राजू पंडित खुद को भाजपा नेता बताकर राजनीतिक रसूख का दुरुपयोग करते हैं, जबकि भाजपा की ओर से उनका कोई आधिकारिक पद या पहचान सामने नहीं आई है। इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है और स्थानीय स्तर पर असमंजस का माहौल बना हुआ है।
किसान एकता संघ ने दी चेतावनी, कहा- नहीं रुकी गुंडागर्दी तो होगा बड़ा आंदोलन
किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस मामले में तत्काल और कठोर कार्रवाई नहीं करता, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन और घेराव करेगा। उन्होंने कहा, “हम अपने हक की लड़ाई लड़ना जानते हैं, कोई भी नेता हो या अपराधी, उसकी गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।“
स्थानीय किसानों में रोष, उठी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद ग्रेटर नोएडा के किसानों और आम नागरिकों में भारी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे लोग खुलेआम जमीन कब्जा करते रहेंगे और कानून को ठेंगा दिखाएंगे, तो सामान्य जनता का भरोसा पुलिस और प्रशासन से उठ जाएगा।
प्रशासन पर भी उठे सवाल, कैसे खुला घूम रहा है वांछित आरोपी?
पूर्व में कई मुकदमों और गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बावजूद, राजू पंडित का खुलेआम घूमना, धमकी देना, और भूमि कब्जाने का दुस्साहस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। जनता यह जानना चाहती है कि क्या ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है?

क्या कहती है पुलिस?
इकोटेक-3 थाने के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, “प्रमोद शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।” हालांकि अभी तक राजू पंडित की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रफ्तार टुडे की विशेष टिप्पणी
राजनीति के मंच पर जब अपराध और दादागिरी के किरदार हावी होने लगते हैं, तो लोकतंत्र के स्तंभ डगमगाने लगते हैं। ऐसे मामलों में कानून का सख्त रवैया और निष्पक्षता ही जनता का विश्वास बचा सकता है।
जुड़िए रफ्तार टुडे के साथ, पाइए ऐसी ही खबरें सबसे पहले और सबसे सटीक!
#RaftarToday #GreaterNoidaNews #RajuPandit #FIRNews #CrimeNews #EcoTech3Police #PramodSharma #KisanEktaSangh #PlotKabja #GundaAct #DistrictBadar #PoliticalGundagardi #NoidaPolice #BJYMNews #YogiSarkar #UPCrimeWatch #BJPNews #GreaterNoidaCrime #LandMafiaExposed #FarmersRights #RaftarExclusive
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Follow the Raftar Today on Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)