Yoga Breaking News : योगऋषि कर्मवीर जी महाराज का डेल्टा-3 ग्रेटर नोएडा में हुआ आत्मीय स्वागत, पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा प्रणीत भाटी, भाजपा नेताओं ने ग्रहण किया आशीर्वाद, किया जलपान का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
भक्ति, योग और स्नेह के भावों से सराबोर एक दिव्य क्षण का साक्षी बना आज ग्रेटर नोएडा। पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि पूज्य श्री कर्मवीर जी महाराज का आज योग शिविर के बाद डेल्टा-3 सेक्टर में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं, स्थानीय समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने इस अवसर को विशेष बताते हुए कहा कि महाराज जी का सान्निध्य ग्रेटर नोएडा के लिए सौभाग्य का दिन है।
सादगी और श्रद्धा से भरा स्वागत समारोह
योग शिविर की सफलता के पश्चात पूज्य कर्मवीर जी महाराज ने जैसे ही डेल्टा-3 स्थित निवास स्थान पर पधारने की कृपा की, वहां उपस्थित जनसमूह ने गुलदस्तों, पुष्पवर्षा और मंत्रोच्चार से उनका स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने महाराज जी के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं कुछ ने साधक भाव से उनके प्रवचनों का स्मरण किया।
नेताओं ने जताया आभार और सम्मान
भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश मंत्री प्रणीत भाटी ने इस अवसर पर कहा,
“पूज्य महाराज जी का हमारे निवास पर आगमन न केवल व्यक्तिगत सम्मान की बात है, बल्कि समूचे ग्रेटर नोएडा के लिए यह धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचारक क्षण है। हम सबको उनके विचारों और योगशक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
वहीं, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने भावुक शब्दों में कहा,
“महाराज जी का इस भूमि पर पदार्पण हजारों साधकों के लिए सौभाग्य का दिन है। उनके विचार और जीवनशैली हम सभी को स्वास्थ्य, संयम और साधना का पाठ पढ़ाते हैं।”

जलपान के दौरान संवाद, विचार और मार्गदर्शन
पूज्य महाराज जी ने उपस्थित लोगों के साथ जलपान करते हुए योग, आयुर्वेद, स्वदेशी जीवनशैली और चरित्र निर्माण जैसे विषयों पर संवाद किया। उन्होंने योग साधना को मानव जीवन की सर्वोच्च आवश्यकता बताया और कहा कि “जो योग को जीवन में उतारता है, वही संतुलन, शांति और सफलता के मार्ग पर अग्रसर होता है।”
सामाजिक समरसता का अद्भुत दृश्य
इस स्वागत समारोह में किसी एक राजनीतिक दल या विचारधारा की सीमाओं को पार करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ दिखाई दिए। व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर, विद्यार्थी, महिला मंडल और योग प्रेमियों ने पूज्य महाराज जी की छांव में आत्मिक संतोष की अनुभूति की।
योग शिविर बना शहर की चर्चा का विषय
ज्ञात हो कि महाराज जी के सान्निध्य में मॉडर्न स्कूल, डेल्टा-1 में चल रहा निःशुल्क योग शिविर ग्रेटर नोएडा में योग-जागृति का बड़ा अभियान बन चुका है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह 5 से 7 बजे तक योग सीख रहे हैं, और शाम 4 से 7 बजे तक गामा-2 स्थित आर्यदीप स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी लिया जा रहा है।
जनता ने की गुरु दक्षिणा में सेवा की भावना से जुड़ने की अपील
महाराज जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “गुरु-दक्षिणा धन या वस्त्र नहीं होती, बल्कि यह सेवा, अनुशासन और स्वदेशी जीवनशैली को अपनाने में होती है।” उन्होंने लोगों से रोज योग करने, दूसरों को प्रेरित करने और स्वस्थ भारत निर्माण में सहभागी बनने की अपील की।
रफ्तार टुडे की विशेष रिपोर्ट
रफ्तार टुडे इस पुण्य अवसर पर समस्त शहरवासियों से अपील करता है कि वे इस ऐतिहासिक योग शिविर में परिवार सहित सहभागी बनें और पूज्य कर्मवीर जी महाराज जैसे महान योगियों के मार्गदर्शन में स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सात्विक जीवन की ओर बढ़ें।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)