रोहतक10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कंगना रनौत के जलते पुतले पर डंडे बरसा कर विरोध जाहिर करती महिला कार्यकर्ता।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयान के विरोध में रोहतक जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्याकर्ताओं ने पुतला फूंक कर विरोध जाहिर किया। AAP के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा की अध्यक्षता में कार्याकर्ता रविवार सुबह साढ़े 10 बजे इकट्ठा हुए। अभिनेत्री कंगना का पुतला गोहाना चौक तक ले जाया गया। वहां लाला लाजपत राय की प्रतिमा के समक्ष कंगना का पुतला जलाया गया।
जलते पुतले पर डंडे बरसा जताया विरोध
पार्टी के सोशल मीडिया विंग जिला अध्यक्ष भव्य देशवाल ने बताया कि कंगना के देश को आजादी भीख में मिलने और असली आजादी 2014 में मिलने के बयान से देश की अधिकांश जनता में रोष है। कंगना के इस बयान की पार्टी निंदा करती है। साथ ही कंगना को अपने शब्द वापस लेते हुए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं, पार्टी की महिला कार्यकताओं ने जलते पुतले पर डंडे बरसा कर भी अपना विरोध प्रकट किया।
हुड्डा भी कंगना को सुना चुके खरी-खोटी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी हाल ही में पद्मश्री से पुरस्कृत अभिनेत्री कंगना के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने अभिनेत्री द्वारा देश की आजादी को लेकर दिए बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की है। हुड्डा ने कहा कि किसी को भी देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। आजादी के लिए संघर्ष के दौरान हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अपमानित करने वाली अभिनेत्री कंगना को जो पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है, उसे भी वापस लिया जाना चाहिए।