देशप्रदेश

In Pragati Maidan, the construction is going on in front of the protocol gate keeping in mind the anti dust rules. | प्रगति मैदान में प्रोटोकॉल गेट के सामने एंटी डस्ट नियमों को ताक पर रखकर चल रहा है निर्माण

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • In Pragati Maidan, The Construction Is Going On In Front Of The Protocol Gate Keeping In Mind The Anti Dust Rules.

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पूरी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बुरा हाल है। प्रदूषण से बेहाल दिल्ली को लेकर सुप्रीम कोर्ट केंद्र और दिल्ली सरकार को लगातार तलब कर रही है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली में धूल से होने वाली प्रदूषण को रोकने के लिए किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा रखी है।

इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर एंटी डस्ट कैंपेन अभियान चला रही है पर विभाग दिल्ली सरकार के आदेश को ताक पर दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए गेट संख्या 5 प्रोटोकॉल गेट के सामन भैरों मंदिर रोड पर धूल उड़ाती खुले मैदान पर जल छिड़काव कर धूल उड़ने से बचाने के बजाय जेसीबी मशीनों से समतल कर रही है और जिससे धूल उड़कर वातावरण को और प्रदूषित हो रही है।

मेला प्रशासन ने प्रोटोकॉल पर मंत्रियों और वीवीआईपी के आने को देखते हुए अब पार्क पर पानी के नियमित छिड़काव के जगह सौंद्रर्यीकरण के लिए जेसीबी से दिन रात समतल करने का काम कर रही है। प्रगति मैदान में चल रहे वर्ल्ड ट्रेड फेयर जब पब्लिक के लिए ओपन होगी तो यहां पर भैरव रोड पार्किंग में रोजाना 10 हजार से अधिक वाहन पार्क होगी और 50000 से अधिक वाहन दर्शकों, वीवीआईपी, मेले के कर्मचारी विजिटर का आवान जाही होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button