देशप्रदेश

Pratham, a social service organization working in the field of education, will get Indira Gandhi Peace Prize | शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था ‘प्रथम’ को मिलेगा इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Pratham, A Social Service Organization Working In The Field Of Education, Will Get Indira Gandhi Peace Prize

दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था ‘प्रथम’ को साल 2021 के ’इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। ‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने ‘प्रथम’ को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। न्यास ने कहा कि भारत और दुनिया भर में कमजोर तबकों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करने के प्रति समर्पित होने के लिए इस संस्था को यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

ऐसे होता है चयन, 25 लाख नगद पुरस्कार
‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा ’इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button