- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Two Miscreants Who Snatched Mobiles Were Arrested, The Bike Used In The Crime And 4 Phones Snatched Were Recovered
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस ने झपटमारी की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और छीने गए चार मोबाइल बरामद किए हैं। डीसीपी साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक गौरव शर्मा ने बताया पकड़े गए आरोपियों की पहचान घिटौरनी निवासी राहुल (21) और अभिषेक (21) के तौर पर हुई।
17 नवंबर को वसंत कुंज साउथ इलाके में झपटमारी की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां कॉलर शुभम मिला। उसने बताया वह शाम छह बजे ओयो होटल के नजदीक खड़ा था तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसका मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
खबरें और भी हैं…