ताजातरीनप्रदेश

More Than Seven Thousand Cases Of Dengue Were Reported In Delhi This Year – दिल्ली में डेंगू का डंक: इस साल सात हजार से ज्यादा मामले आए सामने, सिर्फ नवंबर में ही 5591 मरीजों में हुई पुष्टि

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 22 Nov 2021 07:42 PM IST

सार

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नवंबर माह में 20 नवंबर तक 5591 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है और इस वर्ष 7128 डेंगू के मामले सामने आ गए है

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

राजधानी में हर साल दिवाली के बाद, प्रदूषण का स्तर बढ़ने और ठंड की दस्तक के साथ ही डेंगू का कहर कम हो जाता था, लेकिन इस बार तीनों स्थिति के बावजूद डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। गत सप्ताह 1851 डेंगू के मामले सामने आए। 

इस तरह नवंबर माह के दौरान साढ़े पांच हजार से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके है। इतना ही नहीं, राजधानी में 20 नवंबर तक गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष के दौरान डेंगू के करीब आठ गुणा अधिक मामले आ गए है।

तीनों नगर निगम ने सोमवार को डेंगू के आंकड़े जारी किए। गत सप्ताह के दौरान राजधानी में 1851 लोगों के डेंगू की चपेट में आने की पुष्टि हुई। गत सप्ताह राहत वाली बात यह रही कि एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। 

नवंबर माह में 20 नवंबर तक 5591 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है और इस वर्ष 7128 डेंगू के मामले सामने आ गए है, जबकि गत वर्ष के दौरान इस अवधि तक 901 लोगों को डेंगू के मच्छरों ने अपना शिकार बनाया था। इस तरह इस वर्ष के दौरान पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब आठ गुणा मामले अधिक आ चुके है।  

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button