देशप्रदेश

Temporary shops of hair cutting and hot clothes opened, competition to make each tent better than the other | हेयर कटिंग और गर्म कपड़े की टेम्प्रेरी दुकानें खुली, हर तंबू को एक-दूसरे से अच्छा बनाने की होड़

गाजियाबाद5 मिनट पहलेलेखक: सचिन गुप्ता

  • कॉपी लिंक
1 1637979173

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में 1 साल के भीतर काफी कुछ परिवर्तन हुआ है। 26 नवंबर 2020 को किसान ठंड में खुले आसमान के नीचे सोये थे। आज वहां टैंट-तंबू हैं। कई तंबुओं में एयर कंडीशन लगे हैं। अब ठंड आ गई है तो हीटर और ब्लोअर जैसी व्यवस्थाएं भी होने लगी हैं। गीत-संगीत के भरपूर इंतजाम हैं। लंगर की कोई कमी नहीं है।

यहां रहने वाले किसानों को अब हेयर कटिंग और शेविंग के लिए भी दूर नहीं जाना पड़ता। धरनास्थल पर ही कई टेम्प्रेरी दुकानें भी खुल गईं हैं। ठंड आ गई है, लिहाजा गर्म कपड़े भी बिक रहे हैं। कुल मिलाकर गाजीपुर बॉर्डर के धरना स्थल को अब किसानों की बस्ती कहा जा सकता है, जहां उन्होंने सारी सुख-सुविधाएं अपने स्तर पर जुटाई हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर ठंड को देखे हुए गर्म वस्त्र बिक्री की दुकान लग गई है।

गाजीपुर बॉर्डर पर ठंड को देखे हुए गर्म वस्त्र बिक्री की दुकान लग गई है।

साहित्य से लेकर झंडे-बिल्लों की बिक्री खूब
कुछ किसानों की हॉबी पढ़ाई होती है। उनका ख्याल रखते हुए गाजीपुर बॉर्डर धरनास्थल पर कई लोग साहित्य और तमाम खेतीबाड़ी की किताबें बेचते दिखाई पड़ते हैं। पान-मसाला, बीड़ी, सिगरेट की भी छोटी-छोटी कई टेम्प्रेरी दुकानें हैं। किसान संगठनों के झंडे, बैनर, टोपियां, बिल्ले बेचने के लिए भी करीब 5 से ज्यादा स्टॉल लगे हुए हैं।

ढोल-मजीरे से रागिनी तक

टोलियां अब ढोल-मजीरे की थाप पर किसान आंदोलन से जुड़े गाने गाती हैं

टोलियां अब ढोल-मजीरे की थाप पर किसान आंदोलन से जुड़े गाने गाती हैं

ऑल इंडिया किसान सभा समेत कई किसान संगठनों ने अपनी-अपनी टोलियां बना ली हैं। ये टोलियां अब ढोल-मजीरे की थाप पर किसान आंदोलन से जुड़े गाने गाती हैं, अपनी मांग उठाती हैं और सरकारों को जगाने का प्रयास करती हैं। जबकि गाजीपुर बॉर्डर धरनास्थल के मुख्य मंच पर किसानों के मनोरंजन के लिए कई रागिनी गायक मौजूद रहते हैं जो समय-समय पर रागनियां गाकर समां बांधे रखते हैं।

मुरादाबाद के प्रोफेसर ने बनाई पेंटिंग

मुरादाबाद के महाराजा हरीशचंद्र डिग्री कॉलेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह

मुरादाबाद के महाराजा हरीशचंद्र डिग्री कॉलेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह

मुरादाबाद के महाराजा हरीशचंद्र डिग्री कॉलेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह भी गाजीपुर बॉर्डर पर आए हुए हैं। उन्होंने एक किसान की पेंटिंग बनाई है। इसमें किसान के एक हाथ में हल है तो दूसरे हाथ में संयुक्त किसान मोर्चा का झंडा। पैरों तले तीन कृषि कानून हैं, जिन्हें काला कानून के रूप में प्रदर्शित किया हुआ है। प्रोफेसर ने इस पेंटिंग के जरिये किसान की दुर्दशा भी व्यक्त की है।

उत्तराखंड से लाए गए हैं 5 ऊंट

घोड़े सिंघु बॉर्डर पर लाए गए हैं और ऊंटों को गाजीपुर बॉर्डर लाया गया है

घोड़े सिंघु बॉर्डर पर लाए गए हैं और ऊंटों को गाजीपुर बॉर्डर लाया गया है

उत्तराखंड में पूरनपुर से निहंगों का समूह पांच ऊंट लेकर आया है। ये ऊंट गाजीपुर बॉर्डर के एंट्री गेट पर लाकर बांधे गए हैं। निहंगों का कहना है कि वे जहां भी जाते हैं, घोड़े-ऊंट साथ लेकर चलते हैं। यह उनके कीर्तन का भी हिस्सा हैं। इसलिए घोड़े सिंघु बॉर्डर पर लाए गए हैं और ऊंटों को गाजीपुर बॉर्डर लाया गया है। पूरनपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक इन्हें बड़े वाहन में लाया गया। शाहजहांपुर से बॉर्डर तक ये पैदल आए हैं। निहंग समूह ने बताया कि 1 ऊंट की प्रतिदिन खुराक करीब 20 किलो वस्तु की है। इसमें वह चना, चोखर जैसी चीजें खाते हैं। स्थानीय संगत इन ऊंटों की सेवादारी में लगी रहती हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button