देशप्रदेश

Pollution in Delhi reduced due to rain and wind | बारिश और हवा के कारण दिल्ली में प्रदूषण हुआ पहले से कम

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ आसमान साफ दिखा पर दिल्ली की हवा आज भी जहरीली बनी हुई है और दिल्ली में कहीं भी हवा सांस लेने लायक शुद्व नहीं है। शनिवार को भी दिल्ली में नरेला 431 सहित एक्यूआई कई सेंटरों पर 400 से अधिक सहित ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 553 दर्ज की गई है जो स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत खतरनाक है।

पर्यावरण एक्सपर्ट सचिन पवार ने लोगों से आगाह किया है कि शुक्रवार से दिल्ली का साफ आसमान देखकर सुबह सैर या फिर घर के खिड़की और दरवाजे भूलकर नहीं खोले क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। पवार ने कहा कि आसमान साफ दिखती है पर हवा में नमी के कारण 15-20 मीटर तक दो प्रदूषण की स्तर होती है और ऊपर आसमान साफ दिखती है। ऐसे में सांस लेना शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

6-7 दिसंबर से मिल सकती है प्रदूषण से कुछ राहत
पर्यावरण विशेषज्ञ सचिन पवार के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण नार्थ इंडिया में 6 और 7 दिसंबर को अच्छी बारिश और तेज हवा की संभावना बन रही है। पवार ने बताया कि तेज बारिश और तेज गति की हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में 8-9 दिसंबर तक हवा की स्तर में अच्छी सुधार होगी। पवार ने बताया कि नार्थ इंडिया में हुई इस बारिश का असर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेगी और वहां पर तापमान कम होने के कारण बर्फबारी शुरू होगी। पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी का असर से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज हाेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर के नमी की स्तर बने रहने के कारण सुबह फिर से दिल्ली एनसीआर में 10 दिसंबर प्रदूषण बढ़ेगी। दिल्ली की हवा फिर से गंभीर श्रेणी में चली जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button