ख़बर सुनें
नई दिल्ली। अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने क्रूज से सैर कराने के लिए बेहतरीन टूर पैकेज तैयार किया है। लग्जरी क्रूज में ठहरने का सपना भी इस टूर पैकेज में साकार होगा। हालांकि इसके लिए कीमत अधिक चुकानी होगी।
आईआरसीटीसी ने गंगा नदी पर सिग्नेचर रिवर क्रूज पैकेज तैयार किया है। इसके लिए अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज के साथ आईआरसीटीसी ने समझौता किया है। लाइनर अंतरा गंगा वोयाजर नाम के इस क्रूज में 58 यात्रियों के सवार होने की क्षमता है। इसके तीन डेक में 26 डीलक्स केबिन और 2 सूट हैं, जिन्हें अत्यधिक आराम के लिए डिजाइन किया गया है। विश्व स्तरीय सुविधा वाले इस क्रूज में रेस्तरां, बार, फिटनेस सेंटर, स्पा और सनडेक भी है। गंगा में 2 रात और 3 दिन के यात्रा कार्यक्रम के लिए इस क्रूज लाइनर की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
2 रात और 3 दिन का पैकेज
क्रूज लाइनर कोलकाता से रवाना होगा और पश्चिम बंगाल राज्य के फुलिया, बांसबेरिया और चंद्रनगर के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थलों पर जाकर वापस कोलकाता लौटेगा। इस क्रूज से यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये खर्च करने होंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने इसे शुरू किया है। गंगा में 2 रात और 3 दिन के यात्रा कार्यक्रम के लिए इस क्रूज लाइनर की बुकिंग अगले साल के मार्च तक कर सकेंगे। हर महीने दो ट्रिप होंगी। आईआरसीटीसी के पर्यटन पोर्टल www.irctctourism.com पर इसकी जानकारी उपलब्ध है।
नई दिल्ली। अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने क्रूज से सैर कराने के लिए बेहतरीन टूर पैकेज तैयार किया है। लग्जरी क्रूज में ठहरने का सपना भी इस टूर पैकेज में साकार होगा। हालांकि इसके लिए कीमत अधिक चुकानी होगी।
आईआरसीटीसी ने गंगा नदी पर सिग्नेचर रिवर क्रूज पैकेज तैयार किया है। इसके लिए अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज के साथ आईआरसीटीसी ने समझौता किया है। लाइनर अंतरा गंगा वोयाजर नाम के इस क्रूज में 58 यात्रियों के सवार होने की क्षमता है। इसके तीन डेक में 26 डीलक्स केबिन और 2 सूट हैं, जिन्हें अत्यधिक आराम के लिए डिजाइन किया गया है। विश्व स्तरीय सुविधा वाले इस क्रूज में रेस्तरां, बार, फिटनेस सेंटर, स्पा और सनडेक भी है। गंगा में 2 रात और 3 दिन के यात्रा कार्यक्रम के लिए इस क्रूज लाइनर की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
2 रात और 3 दिन का पैकेज
क्रूज लाइनर कोलकाता से रवाना होगा और पश्चिम बंगाल राज्य के फुलिया, बांसबेरिया और चंद्रनगर के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थलों पर जाकर वापस कोलकाता लौटेगा। इस क्रूज से यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये खर्च करने होंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने इसे शुरू किया है। गंगा में 2 रात और 3 दिन के यात्रा कार्यक्रम के लिए इस क्रूज लाइनर की बुकिंग अगले साल के मार्च तक कर सकेंगे। हर महीने दो ट्रिप होंगी। आईआरसीटीसी के पर्यटन पोर्टल www.irctctourism.com पर इसकी जानकारी उपलब्ध है।