नई दिल्ली|12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भारत के सीडीएस बिपिन रावत और अन्य 12 लोगों के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है।
तिवारी ने वीडियो जारी कर कहा की काल कवलित दिवंगत आत्माओं से सारे देश के साथ-साथ मैं भी एक बड़े सदमे में हूं लेकिन दुख की इस घड़ी में सीडीएस बिपिन रावत और इतने सैनिकों के निधन पर कुछ लोग विभिन्न माध्यमों से खुशी जाहिर कर रहे हैं, यह उससे भी बड़ी दुखद और तकलीफ देने वाली घटना है।
ऐसे लोग देश पर पड़ने वाली किसी भी विपत्ति के समय अपनी हरकतों से न सिर्फ देश को शर्मसार कर सकते हैं। मैं उन सभी राज्यों की सरकारों से निवेदन करता हूं कि जहां-जहां ऐसी देश विरोधी हरकतें की जा रही हैं हरकतों को अंजाम देने वाले लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।