पलवल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
युवक को गोली मारने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी अनुप सिंह।
हरियाणा के पलवल के गांव गौडोता में सोमवार को सेना के बर्खास्त फौजी ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना के बाद होडल थाना प्रभारी और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा।
होडल थाना प्रभारी अनुप सिंह ने बताया कि गौडोता गांव निवासी महाबीर ने शिकायत में कहा कि वह अपने चचेरे भाई दिनेश कुमार (23 वर्षीय) के साथ सोमवार सुबह घूमने के लिए जा रहा था। वे गांव में सरकारी स्कूल के पास पहुंचे तो गांव का ही नवल सिंह मिला। तीनों बातचीत करने लगे। उसी दौरान वहां गांव के ही राहुल उर्फ सुधार और उसका भाई संदीप भी पहुंच गया।
राहुल और संदीप ने दिनेश कुमार से कहा कि तुमने हमारे पिता को गाली क्यों दी। इस बात को लेकर दोनों दिनेश के साथ झगड़ा करने लगे। राहुल ने हथियार निकाला और दिनेश की छाती में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। दिनेश को होडल के सरकारी अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसने कहा कि दिनेश की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। दिनेश की हत्या गांव के ही निवासी महेश और हेमंत से चल रही पुरानी रंजिश के कारण की गई है।
थाना प्रभारी अनुप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दिनेश की हत्या हुई है और दिनेश की हत्या करने वाला राहुल उर्फ सुधान फौज से बर्खास्त है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।