आम मुद्दे

एनपीसीएल वालों ने आज हमारी सोसाइटी शिवालिक होम्स में लगाया कैंप

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जिसमें उन्होंने एनपीसीएल के मल्टीपाइंट कनेक्शन के फायदे बताए एवम निवासियों के सभी डाऊद क्लियर किए एवम जिन फ्लैट ऑनर्स ने अभी तक एनपीवीएल मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए अप्लाई नही किया हैं।

उन्हें भी इसके फायदे बता कर अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अभी तक करीब १४० एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किए जा चुके हैं। इस कैंप में एनपीसीएल की तरफ से श्री तरुण चौहान एवम अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।

शिवालिक होम्स सोसाइटी की तरफ से इस कैंप का आयोजन करने में श्री अजीत शर्मा ,श्री राकेश कर्ण, श्री रोहित तोमर ,श्री रूपेश सिंह, श्री नीरज, श्री शैलेन्द्र ,श्री रूपेश कुमार ,श्री शक्ति भट्ट ,श्री आशीष ,श्री हिमांशु शेखर श्री वैभव सिंह एवम श्री हर्षवर्धन मिश्रा जी का योगदान रहा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button