देशप्रदेश

New liquor shops should be fully ready before November 17 | शराब की नई दुकानें 17 नवंबर से पहले पूरी तरह से तैयार हों

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब बिक्री से पहले सरकार ने पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। आबकारी विभाग की तरफ से शराब बिक्री का टेंडर हासिल करने वाली फर्मों से कहा गया है कि वो यह सुनिश्चित कराएं कि 17 नवंबर से पहले दुकानें पूरी तरह से तैयार हो जाए। साथ ही विभागीय अधिकारी भी भ्रमण करके सुनिश्चित कराएं कि दुकानें नियमों के तहत तैयार की गई हैं या नहीं।

बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर दुकानों को तैयार करने का काम बहुत सुस्त गति से चल रहा था या फिर दुकानें तैयार की गई तो उनमें जरूरी इंतजाम नहीं किए गए जो टेंडर की शर्तों के हिसाब से किए जाने थे। इसलिए अब विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे कि दुकान टेंडर की शर्तों के हिसाब से ही तैयार हों।

हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी 20 दिन से अधिक का समय है, जिसमें आसानी से काम पूरा हो जाएगा। नई पॉलिसी के तहत शराब की दुकान खोले जाने के लिए 500 वर्ग मीटर की जगह का होना आवश्यक है। हर ग्राहक को दुकान के भीतर जाने की इजाजत होगी। दुकान के अंदर से ही वो अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button