आम मुद्दे

Apple iPhone 15 Pro के इन फीचर्स ने उडाई लोगों की नींद, क्या iphone 14 pro को देगा टक्कर?

दिल्ली, रफ्तार टुडे।
Apple ने पिछले साल अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने चार वेरिएंट को पेश किया था और हर साल कंपनी अपनी नई सीरीज को लॉन्च करती आई है। लेकिन इस साल Apple अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगा। फिलहाल इस नई iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन इस सीरीज के हैंडसेट की सभी जानकारियां सामने आने लगी हैं। तो ऐसे में हम iPhone 15 सीरीज के iphone 15 Pro और iphone 14 Pro हैंडसेट के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। तो आइए इस सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम आपको बताते हैं।

Apple कंपनी अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करती है और इस फोन में नए फीचर्स जोड़े जाते हैं, तो इस साल iPhone 15 सीरीज की कीमत में इजाफा होगा। क्योंकि पिछले दो साल से इस सीरीज का बेस वेरिएंट 79900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। तो इसी के चलते इस साल आईफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 85000 रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कीमत में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं अगर बात करें iPhone 14 Pro की तो इसकी कीमत 129900 रुपये से शुरू होती है। तो ये थीं दोनों iPhone की सभी स्पेसिफिकेशन और जानकारियां। इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज़ में टाइप सी टू लाइटिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट ही दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button