Uncategorized

भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनायी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। तिलपता चौक के निकट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई।

इस अवसर भाजपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई तथा इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी रहे।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए सत्यपाल सैनी ने कहा की श्रद्धेय अटल जी इस देश में सुचिता व सुशासन के महानायक थे उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्ण चतुर्भुज योजना के माध्यम से देश में राजमार्गों का जाल बिछाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि कवि हृदय अटल जी बड़ी से बड़ी बात को भी बहुत सहजता से कह देते थे। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में भारत ने पोखरण परीक्षण कर दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास करवाया था।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अटल जी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने विपक्ष का नेता रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर ने किया।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बिजेंद्र भाटी,दादरी चेयरपर्सन गीता पंडित,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रणीत भाटी,जगभूषण गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी,गजेंद्र मावी,महामंत्री मनोज गर्ग,धर्मेंद्र कोरी,गुरुदेव भाटी,मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा,संजय भाटी,सोमेश गुप्ता,प्रेमचंद शर्मा,मनोज भाटी,विचित्र तोमर,रजनी तोमर,गौरव नागर,राजेंद्र योगी,संजय शर्मा,विकल भाटी,मनबीर नागर,चन्द्रमणि भारद्वाज,मंजीत सिंह,समरपाल चौहान ,सुमित बैसोया,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button