आम मुद्दे

लुकसर में चल रहा है पुलिस की मिलीभगत से अवैध मिट्टी का खनन, पिछले 1 साल से चला है मिट्टी का खनन, पुलिस और खनन अधिकारी से भी नही रुक पा रहा अवैध खनन का कारोबार

लुकसर, रफ्तार टुडे। लुकसर में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। इसमें पुलिस की मिलीभगत भी शामिल है। तथा पुलिस गोलमोल जवाब दे रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की रितु महेश्वरी को जब यह मामला उनके संज्ञान में लाया तो उन्होंने जवाब दिया कि हम कार्रवाई करेंगे।

पुलिस की मिलीभगत से अवैध मिट्टी का खनन रहा है। ग्रामीण वासियों ने बताया कि पिछले 1 साल से चला है मिट्टी का खनन चल रहा है। और ये पुलिस के साथ विधायक के करीबियों की भी मिलीभगत नतीजा है। हमने अथॉरिटी के अफसरों को कई बार बुलाकर कंप्लेंट दी थी, लेकिन वो भी पुलिस और नेताओं के डर के मारे कुछ नहीं कर पाए।

मिट्टी खनन का यह कारोबार खूब फल फूल रहा है। और 1 साल में लगभग 5 करोड रुपए की मिट्टी उठ चुकी है। जिसका पैसा पुलिस और नेताओं को बांटा जा रहा है।

लुकसर चौकी इंचार्ज विक्रम चौधरी ने बताया कि हमारे चौकी क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई खनन नहीं चल रहा है, जबकि यह सरासर झूठ है, रफ्तार टुडे ने जब उन्हें वीडियो भेजी तो वह जवाब नहीं दे पाए। फिर हमने उनके बड़े पुलिस अधिकारियों को फोन लगाया तो उन्होंने कार्रवाई करने के आदेश दिए। खनन अधिकारी से जब संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button