आम मुद्दे

लाभार्थियों से सम्पर्क का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, भाजपा ने की आयोजित करने का फैसला

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में राज्य मुख्यालय पर संपन्न हुई। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन श्री धर्मपाल सिंह जी की मौजूदगी में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की योजना रचना पर चर्चा हुई। आगामी नगर निकाय के चुनावों और विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी ने पार्टी के महिला, युवा, किसान, अनुसूचित जाति जनजाति व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों व अभियानों पर चर्चा की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को प्रदेश में लगातार मिल रही सफलता का प्रमुख कारण पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनैतिक दृष्टि और संगठनात्मक दृष्टि से जो बेहतर परिणाम दिए है उसमें कार्यकर्ताओं कि भूमिका अहम रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से शुरू हो रहे सेवा पखवाडा़ के अन्तर्गत चलने वाले अभियानों व कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत तय किए गए कार्यक्रमों व अभियानों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों की भी सक्रिय सहभागिता रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी हमेशा से निकाय के चुनावों में बेहतरीन प्रर्दशन करती रही है। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा तय की जा रही योजना के अनुसार कार्य करते हुए हमें निकायों के चुनाव में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल करनी है। उन्होंने विधान परिषद के शिक्षक स्नातक चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि इन चुनावों को लेकर भी हमें विजय के संकल्प के साथ कार्य करना है।
इसके पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरू हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले सेवा कार्यो के माध्यम से हम जन-जन तक पहुंचे है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से जनसरोकार से जुडें।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह जी ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को लेकर चर्चा की। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरू हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 17 सितम्बर को युवा मोर्चा द्वारा सभी प्रशासनिक जिलों में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया जाएगा। 18 सितम्बर को जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जबकि 19 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 20 सितम्बर को भाजपा कार्यकर्ता मण्डल व वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएगें। जबकि 21 सितम्बर को भी स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्रदेश में सभी निर्माणाधीन अमृतसरोवरों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए श्रम दान करना है। 22 सितम्बर को मण्डल व ग्राम स्तर तक जल ही जीवन के मंत्र के साथ लोगों तक पहुंचना है और जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। जबकि 23 सितम्बर को वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का आयोजन करना है। 24 सितम्बर को सभी प्रशासनिक जिलों में कृतिम अंग उपकरणों के वितरण हेतु कैम्प लगाये जाएगें।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती 25 सितम्बर को प्रदेश के सभी बूथों पर मनाया जाएगा। बूथ स्तर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की जाएगी और सामूहिक रूप से मन की बात सुनने का कार्यक्रम होगा। 26 सितम्बर को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ का संदेश देते हुए जिला स्तर पर ‘विविधता में एकता‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जबकि 27 सितम्बर को बूथ स्तर पर लाभार्थियों से सम्पर्क का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी प्रशासिनक जिलों में 28 सितम्बर को प्रबुद्धजन/बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किये जाएगें। 29 सितम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर पार्टी कार्यकर्ता स्टाल लगाएगें। जबकि 30 सितम्बर को टीवी मुक्त राष्ट्र के संकल्प के साथ मंडल व वार्ड स्तर रोगी के भोजन, पोषण के संदर्भ में सेवा कार्य करना है। जबकि 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर कम से कम 5 वृक्ष लगाने का कार्यक्रम है।
गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर के दिन खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान चलाकर सभी कार्यकर्ता स्वदेशी,खादी, स्वाबलम्बन, सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाएगें।
बैठक में आगामी निकाय चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि पार्टी की योजनानुसार आगामी नगर निकाय के चुनावों को लेकर मतदाता सूची, परसीमन आदि को लेकर सजग रहते हुए प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के संकल्प के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटना है। आगामी शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।
पार्टी के सहप्रभारी श्री सत्याकुमार व श्री सुनील ओझा जी ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा तय कार्यक्रमों व अभियानों के प्रभावी क्रियान्वन के लिए हमें योजनापूर्वक कार्य करना होगा।

बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व सभी मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button