देशप्रदेश

Two arrested for robbery from collection agent | कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में दो गिरफ्तार, तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सराय रोहिल्ला इलाके में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की बाइक को टक्कर मारने के बाद उससे 17.36 लाख रुपए और 6.25 लाख के चेक लूट लिए गए थे। तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। इनसे 70 हजार रुपए और लूट की रकम से पच्चीस हजार में खरीदे गए कपड़े, जैकेट और जूते बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान बलजीत नगर पटेल नगर निवासी नीरज कुमार और हिमांशु के तौर पर हुई। डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक सागर सिंह कलसी ने बताया नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्टरी में उमेश कुमार कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है। 24 नवंबर को उसने मालिक की विभिन्न पार्टियों से 17.36 लाख रुपए और 6.25 लाख के चेक उठाए थे।

शाम को वह चांदनी चौक से मालिक के घर रानीबाग जाने के लिए निकला था। जब वह ओल्ड रोहतक रोड सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचा तो उसकी बाइक को एक स्कूटी ने टक्कर मार दी। इस वजह से वह गिर गया। इस दौरान दूसरी स्कूटी पर दो लड़के पहुंचे, जिन्होंने पीड़ित से रुपयों से भरा बैग और चेक लूट लिए। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए। घटना की बाबत पुलिस ने सराय रोहिल्ला थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसके बाद लाल रंग की एक स्कूटी की पहचान की गई। पीड़ित ने भी पुलिस काे वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी का रंग लाल बताया था। पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी के चार नंबर का विश्लेषण किया, जिसके बाद तफ्तीश इसी रंग और मॉडल की पंद्रह से ज्यादा स्कूटी पर केंद्रित हुई। पुलिस एक स्कूटी के मालिक तक पहुंच गई, जिसने बताया वह इस स्कूटी को 13 नवंबर को बेच चुका है। इसके बाद पुलिस ने एक अन्य स्कूटी का पता लगा लिया। वह जेजे कॉलोनी वजीरपुर निवासी एक महिला के नाम पर रजिस्ट्रर्ड मिली।

उसने स्कूटी दीपक को 24 नवंबर को दी थी। दीपक पुलिस को फरार मिला। आखिरकार पुलिस टीम ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके बाद सबसे पहले नीरज कुमार को पकड़ा गया। उसने बताया इस वारदात में हिमांशु और अन्य तीन सहयोगी थे। नीरज से पूछताछ के बाद पुलिस ने हिमांशु को भी दबोच लिया। आरोपियों में हिमांशु लूट ओर रेप समेत तीन अपराधिक केस में शामिल मिला है। पुलिस अब इस केस में शामिल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, ताकि लूट के माल की पूरी बरामदगी की सके।पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button