आम मुद्दे

3 दिन में कोरोना डबल: 12 राज्‍यों में केस बढ़े, PM मोदी ने 27 को बुलाई हाई लेवल मीटिंग, चीन के शंघाई में रेकॉर्ड मौतें, लग सकता है लॉकडाउन?

@gauravsharma030 दिल्ली, रफ्तार टुडे। पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्‍यादा केस दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश से आए हैं। हालात देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है।

कोविड की खराब होती स्थिसति का अंदाजा इस बात से लगाएं कि रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में मामलों की संख्‍या पिछले हफ्ते के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। 18-24 अप्रैल के बीच भारत में 15,700 कोरोना केस दर्ज हुए। इससे पहले वाले सप्‍ताह में 8,050 केस आए थे मतलब इस हफ्ते 95% केस बढ़े। इनमें दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा मामले आए। 11 हफ्तों तक लगातार केस घटने के बाद पिछले दो हफ्तों से मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की चिंताजनक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। उधर, चीन के शंघाई में एक दिन में रेकॉर्ड 39 मौतें दर्ज की गई हैं।

भारत में पिछले सप्‍ताह (11-17 अप्रैल) सबसे ज्‍यादा केस दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश से आए थे। इन तीन राज्‍यों के आंकड़ों में ही इजाफा देखा गया था मगर इस हफ्ते (18-24 अप्रैल) नौ और राज्‍यों में केस बढ़ गए हैं। इनमें केरल, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और पंजाब शामिल है।

Deltacron के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन भी हुआ बेअसर? चौथी लहर से बचने का, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जताई चिंता, यह भी पढ़ें http://raftartoday.com/?p=13180

Deltacron के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन भी हुआ बेअसर? चौथी लहर से बचने का कॉविड शील्ड को कोवैक्सीन जरूरी है। बूस्टर डोज ही कोरोना कि डेल्टा क्रॉन से बचाएगी

ICMR के एक वैज्ञानिक ने कहा कि कॉविड शील्ड की दूसरी डोज लगने के 180 दिन बाद 24 व्यक्ति के सैंपल या सीरम लिए गए थे जो कोरोना से पॉजिटिव थे, 46 लोगों का सैंपल लिया गया था, ऐसे 21 लोका सिरम नेकेड निकला और बचे हुए का पॉजिटिव यह covid shield के दो vaccine लगने के बाद था।

Related Articles

Back to top button