देशप्रदेश

Sector 15 has become a hot spot in the Corona case, two new cases were found, amendments made in the Micro Containment Zone | कोरोना मामले में सेक्टर 15 बना है हॉट स्पॉट, दो नए केस मिले, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किया संशोधन

फरीदाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डीसी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में जिला संकट समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अचानक बढ़ने से माइक्रो कंटेनमेंट जोन की सूची को संशोधित करने की जरूर है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ संशाेधन किया जा रहा है। वहीं दूुसरी ओर गुरुवार को भी कोराेना के दो नए केस सामने आए हैं। इनमें एक केस सेक्टर 15 और एक केस सेक्टर 17 में मिला है। अकेले सेक्टर 15 में कुल संक्रमितों की संख्या 14 तक पहुंच गयी है। ऐसे में ये सेक्टर कोरोना के लिहाज से हाॅट स्पॉट बन गया है।

डीसी ने कहा कि फरीदाबाद का नियंत्रण क्षेत्र शहरी क्षेत्र में परिधि से 200 मीटर और ग्रामीण क्षेत्र में 1000 मीटर के साथ बफर जोन के साथ नियंत्रण क्षेत्र को 14 दिनों की अस्थायी अवधि के अनुसार डी-अधिसूचित किया गया है। इसके अंतर्गत सेक्टर 14, 940- 909 , सेक्टर- 45 फ्लैट नंबर बी-403 से 406 रेल विहार अपार्टमेंट, सेक्टर- 15, मकान नंबर 835 से 707, 675 से 853, 461 से 506, 692 से 686, 1137 से 1187, 1210 से 1218, 1173 से 1187, 1568 से 1574, 134 -142 , 143- 151, सेक्टर- 28 मकान नंबर 379 से 383, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बीएन 818 से 822 ब्लॉक बी, बी एन 1768 से 1772 ब्लॉक ए, बीएन 284 से 288 ब्लॉक बी ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर – 87 में फ्लैट नंबर 1ए टीआईओ 2 ए , फ्लैट एक सी से 2 सी फ्लैट 1सी से 2सी एसआरएस पर्ल फ्लोर टावर 1 , सहगल फार्म अनंगपुर विलेज, सेक्टर- 17 मकान नंबर 1364 से 1370 सैक्टर 17 , मकान नम्बर 1173 -1187 सैक्टर- 15 , मकान नंबर 1568- 1574 सेक्टर- 15, मकान नंबर 134 – 142 सैक्टर- 15, मकान नम्बर143 – 151 सेक्टर 15 माइक्रो जाेन बने रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button