नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ने गुरुवार को दिल्ली में डीजल से वैट कम करने की मांग लेकर दिल्ली के अलग-अलग 9 स्थानों पर प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा अध्यक्षा योगिता सिंह ने करोल बाग में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने वादा किया था कि वह दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट लगाएंगे।
जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम बाकी राज्यों से काफी कम होंगे लेकिन आज जब उनके खिलाफ भाजपा और दिल्लीवालों ने आवाज उठानी शुरु की तो उनकी आवाज को दबाने के लिए सिर्फ पेट्रोल के वैट में 8 रुपये की कम कर दिए। जबकि डीजल के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल पूरी दुनिया में इस बात का ढिंढ़ोरा पीटते रहते हैं कि हमने महिलाओं के लिए बस टिकट फ्री कर दी, बिजली-पानी मुफ्त कर दी फिर डीजल का दाम कम करने में क्या परेशानी है। जबकि बाकी के राज्यों ने आसानी से कम कर दिये है। इस प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो रही है। केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल, गैस के दाम बढ़ा रही है और उनके लोग राज्य सरकार को दोष दे रहे हैं।