आम मुद्दे

दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया

गौतम बुध नगर, रफ्तार टुडे। दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री आर. पी. सिंह (कमांडेंट, सीआईएसफ) रहे। साथ ही श्री करनैल सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक, एचआर एनटीपीसी विद्युत नगर) तथा विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्री के.एस. भाटी ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर की नींव 12 जुलाई 1988 को रखी गई। लगभग 35 वर्षों से विद्यालय एक घने वृक्ष की भांति अनगिनत पीढ़ियों को अपनी छाया से अभिभूत कर चुका है।

विद्यालय की जड़ें भारतीय सभ्यता-संस्कृति से अभिसंचित हैं तथा प्रत्येक डाल रूपी शिक्षक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए कटिबद्ध है।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना, दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ से तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने मुख्य तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में विद्यालय की उपलब्धियों तथा इस संस्था से जुड़े अपने अनुभवों को सबसे सांझा किया।

साथ ही विद्यालय को और आगे ले जाने के अपने उद्देश्य एवं सपने पर भी बल दिया। समूह गान के पश्चात शिक्षा से संबंधित प्रेरणादायक हिंदी कविता तथा अंग्रेजी भाषा में भाषण दिया गया। मनमोहक नृत्य के द्वारा विद्यार्थियों ने उपस्थित सर्वजनों का मनोरंजन किया। विद्यालय के संस्थापक अध्यापकों में से श्री के. एस. भाटी जी ने विद्यालय के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।तत्पश्चात मुख्य अतिथि का संभाषण हुआ जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों के साथ-साथ शिक्षा के महत्व पर बल देकर डीपीएस, एनटीपीसी, विद्युत नगर के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

धन्यवाद शब्द श्रीमती अनुपम चौहान द्वारा कहे गए और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती अंजू तिवारी तथा श्रीमती अनुपम चौहान रहीं।समग्र रूप से कार्यक्रम सफल रहा।

Related Articles

Back to top button