आम मुद्दे

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने बनाया अनाथ बच्चो के साथ 15 अगस्त

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नवीन ग्रेटर नॉएडा क्लब ने फादर अग्नेल के २५० अनाथ बच्चों के साथ बनाया स्वतंत्र दिवस ।

क्लब के सदस्यों ने मिलकर सभी बचों के लिए सनैक्स का आयोजन कियाम एवं हर बच्चे को हाईजीन किट भी वितरित करी ! किट में सभी बचों को टूथ पेस्ट , टूथ ब्रश एवं सोप दिया गया! बचों को समोसे एवं जूस भी बांटे गए। प्रोजेक्ट हेड डॉ नेहा आनंद , कैलाश अस्पताल , ने अपने जन्मदिवस पर इस प्रोग्राम का आयोजन लिया एवं किट को प्रायोजक किया। बचों ने डॉ नेहा को अपने हाथ से बना कार्ड दिया।

साथ ही अनीता सिंगला जी ने बच्चों को तिरंगा झंडे के महत्व के बारें में बताया गया एवं एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया। और क्लब सदस्य मोनिका दुआ ने बचों को तिरंगा भेंट किया।

उन्होंने बचूं को जागरूक किया की हमे अपने अन्दर देश प्रेम और बढ़ाना है एवं ऐसे कर्त्तव्य करने हैं जिससे हमारे देश का नाम और भी रौस्गन हो। क्लब अध्यक्ष सुनीता गर्ग ने बचों को स्वंत्र दिवस की बधाई दी।

ये बचे हमारे देश का भविष्य हैं क्लब सदस्यों ने मिलकर प्रण लिया की समय समय पर वे उनको मदद देते रहेंगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button