आम मुद्देखेलकूद

गौर सिटी के पार्क एवेन्यू सोसाइटी में खेल महोत्सव का सफल आयोजन।

रफ़्तार टुडे, ग्रेटर नॉएडा। एक सप्ताह तक चले पार्क एवेन्यू खेल महोत्सव का समापन रविवार 3 अप्रैल को बहुत सारी आकर्षक प्रतियोगिताएं और और खिलाड़ियों के वृहद सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ।

पार्क एवेन्यू कल्चरल कमेटी द्वारा संचालित और आयोजित अब तक इस दूसरे खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल, स्केटिंग, साइक्लिंग, एथेलेटिक्स, रस्साकसी और लेमन रेस जैसी प्रतियागिताओं में शामिल हो भरपूर आनंद उठाया।

931931C7 5F64 4883 B9DE B5E0C84142E3

इस खेल महोत्सव का एक रोचक पहलू ये भी था कि इसने 4 साल से लेकर 62 साल तक के महिला और पुरुष दोनों वर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

लगभग 100 प्रतियोगियों ने कल पारितोषिक वितरण समारोह में अलग अलग वर्गो में ट्रॉफी और मेडल जीते।

अरुण तिवारी ( सचिव PACC) ने बताया कि इस खेल महोत्सव का बच्चो को पिछले 2 साल से इंतजार था । कोविड महामारी के चलते बच्चे अपने घरों में कैद थे और इस प्रियोगिता ने उन्हें सबके साथ खेल भावना के साथ जुड़ने का मौका दिया।

0B679107 0190 40D7 A91D 4B8D9BEA6F8D

अदिश कंसल, जो खुद भी इस प्रतियोगिता में खेले थे, ने कहा ये एक सामूहिक प्रयास था अपनी सोसाइटी में बच्ची के लिए एक खुशी और सौहार्द का माहौल बनाने के लिए।

नोएडा लोकमंच के भी बच्चो को भी इस महोत्सव में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था।।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button