ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida Ramleela News : अद्भुत रामलीला मंचन में जनकपुरी का संदेश और ताड़का वध का ऐतिहासिक प्रसंग, दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर देखा राम-सीता का प्रथम मिलन, सांसद डॉ महेश शर्मा रहे मुख्य अतिथि

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में आयोजित रामलीला के अद्वितीय मंचन का साक्षी बना ग्रेटर नोएडा का रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर। इस मंचन में माननीय डॉ महेश शर्मा (सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

आज के मंचन का शुभारंभ प्रभु श्री गणेश की वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद श्री राम और उनके तीनों भाईयों ने गुरु वशिष्ठ के आश्रम में अपनी शिक्षा पूर्ण की। अयोध्या नगरी में जब चारों भाइयों का राजमहल में आगमन हुआ, तो पूरी अयोध्या ख़ुशियों से झूम उठी।

रावण का अत्याचार और ऋषि-मुनियों की रक्षा:

इस बीच, राक्षसों द्वारा यज्ञों में विघ्न डालने से व्यथित होकर महर्षि विश्वामित्र ने महाराज दशरथ से प्रभु श्री राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने की विनती की। हालांकि, महाराज दशरथ पहले अनिच्छुक थे, परंतु गुरु वशिष्ठ के समझाने पर उन्होंने दोनों भाइयों को महर्षि विश्वामित्र के साथ भेजने की अनुमति दी।

सुबाहु और मारीच का वध

ऋषि आश्रम पर यज्ञ की रक्षा करते समय सुबाहु और मारीच ने विघ्न डालने का प्रयास किया, लेकिन प्रभु श्री राम ने अपने पराक्रम से इन राक्षसों का विनाश कर यज्ञ की रक्षा की। इसके बाद महर्षि विश्वामित्र को जनकपुरी से सीता स्वयंवर का निमंत्रण मिला।

IMG 20241006 225000

ताड़का वध और गौतम ऋषि की पत्नी का उद्धार

जनकपुरी के रास्ते में प्रभु श्री राम ने महामायावी राक्षसी ताड़का का वध किया, जिसने समस्त जनमानस को भय मुक्त कर दिया। आगे बढ़ते हुए उन्होंने ऋषि गौतम की पत्नी अहिल्या, जो शापवश शिला बन गई थीं, को भी मुक्ति दिलाई।

राम-सीता का प्रथम मिलन:

मंचन का सबसे रोमांचक और अद्भुत दृश्य तब आया, जब पुष्प वाटिका में प्रभु श्री राम और माता सीता का प्रथम मिलन हुआ। यह ऐसा ऐतिहासिक क्षण था जब दोनों एक-दूसरे को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए, जैसे समय ठहर गया हो और संवाद थम गए हों। इस दृश्य ने सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

अविस्मरणीय प्रस्तुति और सनातन संस्कृति का अद्भुत मिश्रण: आधुनिक तकनीक और ध्वनि-प्रकाश की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को पौराणिक कथाओं के माध्यम से जीवन के उच्चतम आदर्शों का अनुभव कराया। रामलीला कमेटी के तत्वाधान में हुए इस विशेष आयोजन को सभी क्षेत्रवासियों ने पूरी श्रद्धा के साथ देखा और अपने जीवन को धन्य किया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, नरेश गुप्ता, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, यशपाल भाटी, आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गोतम, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हैशटैग। #RaftarToday #GreaterNoida #RamLeela #Janakpuri #SitaSwayamvar #RamSitaMilan #Ravana #Vishwamitra #SanatanCulture #TadkaVadha #AhilyaUddhar #Aayodhya #RamLaxman #IndianTraditions #RamayanaEpisodes #ReligiousEvents #NoidaNews #NoidaEvents

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button